राहुल ने मोदी को फंसाया, बिहार के बाद गुजरात में भी संकट, अब इस्तीफा होगा?

राहुल गांधी की रणनीति से मोदी पर बढ़ा दबाव! बिहार के बाद अब गुजरात की सियासत में भी बड़ा संकट खड़ा हो गया है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों इस समय राजनीतिक हलचल जोरों पर है…… विपक्ष अपनी पूरी ताकत से मोदी के झूठ का पर्दाफाश करने में जुटा हुआ है……. राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को हिला कर रख दिया है…… मोदी की बेचैनी इतनी बढ़ गई है…… कि वो एक बार फिर से रोने पर आ गए है…… बिहार में आने वाले दिनों में चुनाव होने वाले हैं…… जिसको लेकर विपक्ष वोटर अधिरार यात्रा का निकाली….. जिसको बिहार की जनता का भरपूर समर्थन मिला…… और गुजरात में भी राहुल की सक्रियता ने बदलाव की आहट को हवा दे दिया….. जिसके बाद मोदी और शाह के दौरों का दौर शुरू हुआ…… और वहां पर कैबिनेट में बदलाव की बात तेज हो गई……

राहुल गांधी की मजबूती और वोट चोरी के मुद्दे ने बीजेपी सहित मोदी और शाह को भी हिला कर रख दिया है….. मोदी, शाह समेत बीजेपी के किसी भी शीर्ष नेता ने वोट चोरी पर एक शब्द भी नहीं बोला है….. सभी पार्टी आलाकमान वोट चोरी के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं….. जिससे साफ पता चल रहा है कि मोदी ने वोट चोरी करते चुनाव जीता है…… वहीं मोदी किसी भी मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने में माहिर हैं…… और जनता का ध्यान जमीनी मुद्दे से कैसे भटकाना है….. उसके सबसे बड़े जानकार है….. बता दें कि वोट चोरी के मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने के लिए मोदी ने इस समय नया राग छेड़ दिया है…..

आपको बात दें कि अपनी नाकानी छुपाने के लिए मां की गाली को नया मुद्दा बना दिया….. और सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी जी रोने लगे…… वहीं इससे पहले मोदी ने विपक्ष की मां को कितनी गाली दी है….. वह भी जनता से छिपा हुआ नहीं है…… वहीं अब मोदी का कोई भी पैतरा काम नहीं कर रहा है….. जिससे मोदी की बेचैनी और बढ़ गई है…… आपको बता दें कि मोदी- शाह के गढ़ गुजरात में भी मोदी की साख धीरे- धीरे खत्म होने की कगार पर पहुंच रही है…… नेताओं और वहां के मंत्रियों का प्रभाव भी अब धीरे- धीरे खत्म हो रहा है….. जिसको दखते हुए मोदी औऱ शाह लगातार एक के बाद एक दौरा कर रहें हैं…… जिससे बदलाव की बयार बहने लगी है…….  और बहुत जल्द तमाम मंत्रियों से उनका मंत्रिपद जा सकता है….. इससे भी गुजरात की राजनीति में उथल-पुथल का माहौल बना हुआ है…..

वहीं इन सभी मामलों को देखते हुए कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसा दिया है…… पहले बिहार में संकट आया, अब गुजरात में भी मुश्किलें बढ़ रही हैं…… एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान और जीतन राम मांझी ने कथित तौर पर पलटी मारी है…… जिससे मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं…… यहां तक कि सवाल उठ रहे हैं कि क्या मोदी जी को इस्तीफा देना पड़ेगा? लेकिन क्या ये सब सच है? या सिर्फ राजनीतिक चालें? यह तो आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा……

बता दें कि दो हजार चौबीस के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दो सौ चालीस सीटें जीतीं…… और एनडीए गठबंधन ने दो सौ तिरानबे सीटों के साथ बहुमत बनाया…… नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने…… कांग्रेस ने निन्नानबे सीटें जीतीं, जो पहले से बेहतर था….. राहुल गांधी विपक्ष के नेता बने……. चुनाव के बाद से कांग्रेस सरकार पर हमले तेज कर रही है….. महंगाई, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, जातिगत जनगणना और ‘वोट चोरी’ के आरोप लगे है……  राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ और ‘वोट अधिकार यात्रा’ जैसी रणनीतियां विपक्ष को मजबूत करने की कोशिश हैं…… लेकिन क्या ये मोदी सरकार को हिला पा रही हैं…..

सितंबर दो हजार पच्चीस में राजनीति गर्म है…… राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ पर ‘हाइड्रोजन बॉम्ब’ जैसे खुलासे का वादा किया है…… और उन्होंने कहा कि मोदी जी अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे…… बिहार में उनकी यात्रा के दौरान ट्रंप के दावों का जिक्र कर मोदी पर हमला किया…… कि ट्रंप ने मोदी को पाकिस्तान से लड़ाई रोकने के लिए चौबीस घंटे दिए, और मोदी ने पांच मिनट में मान लिया…… राहुल ने इंदिरा गांधी की तुलना में मोदी की ‘राजनीतिक इच्छाशक्ति’ की कमी पर सवाल उठाए…..

बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर दो हजार पच्चीस में होने वाले हैं……. यहां एनडीए में बीजेपी, जेडीयू (नीतीश कुमार), एलजेपी (चिराग पासवान) और HAM (जीतन राम मांझी) शामिल हैं…… जुलाई दो हजार पच्चीस से चिराग पासवान ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए…… और उन्होंने कहा कि अपराध बढ़ रहे हैं, और नीतीश सरकार को समर्थन देने पर अफसोस है……. चिराग की पार्टी ने लोकसभा में पांच सीटें जीतीं, वे दलित वोट बैंक पर मजबूत हैं……. उनकी आलोचना से एनडीए में हलचल मची…..

लेकिन चिराग ने साफ कहा कि एनडीए में रहेंगे…… लेकिन मुद्दों पर बोलेंगे…… जीतन राम मांझी ने चिराग को सलाह दी कि एनडीए में रहकर बात करें….. मांझी ने कहा कि चिराग अच्छे नेता हैं, लेकिन बिहार के मुद्दों को समझें…… दोनों के बीच दलित वोट की प्रतिस्पर्धा है…… लेकिन कोई बड़ा विद्रोह नहीं है….. मीडिया की रिपोर्ट कहती है कि बिहार की राजनीति ‘गठबंधनों का गणित’ है…… चुनाव से पहले ऐसे बयान आते हैं…… लेकिन एनडीए मजबूत है…… इंडिया टुडे ने चिराग को ‘डबल-एज्ड स्वॉर्ड’ कहा- फायदा और चुनौती दोनों है…… अगस्त दो हजार पच्चीस में एनडीए ने सीट बंटवारे पर सहमति बनाई, जेडीयू को बड़ा हिस्सा और चिराग ने एनडीए की जीत पर भरोसा जताया…..

राहुल गांधी की बिहार यात्रा में ‘वोट चोरी’ पर हमला किया…… उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने चुनाव चुराए…… कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने मोदी के इस्तीफे की मांग की…… वहीं गुजरात मोदी का गृह राज्य है….. हो हजार बाइस विधानसभा में बीजेपी ने एक सौ छप्पन सीटें जीतीं…… वहीं जुलाई में वडोदरा ब्रिज गिरा, तेरह मौतें हुई….. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, सीएम और गृहमंत्री के इस्तीफे मांगे….. पिछले चार साल में सौलह ऐसी घटनाएं हुई लेकिन बीजेपी ने किसी भी तरह से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी….. न ही किसी नेता ने कोई जिम्मेदारी ली……

अहमदाबाद के निकोल में सिविक इश्यूज को लेकर लोग बीजेपी नेताओं पर गुस्सा है…… राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद से पूरी तरह से सक्रिय हैं…… अगस्त दो हजार पच्चीस में ‘वोट चोरी’ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, मोदी-अमित शाह की चुप्पी पर सवाल किया….. और उन्होंने कहा कि चोर पकड़ा गया तो चुप हो जाता है…… ट्रंप के दावों पर मोदी की ‘समर्पण’ नीति पर हमला……. सितंबर में पंजाब बाढ़ पर मोदी से राहत पैकेज मांगा….. राहुल खुद पंजाब जा रहे हैं…… आपको बता दें कि राहुल की रणनीति विपक्ष को एकजुट करने की है……

 

Related Articles

Back to top button