सुधाकर सिंह का नीतीश पर करारा प्रहार, कहा- सरकार में अराजकता, नीतीश ब्रेन डेड

सुधाकर सिंह ने कहा कि इस सरकार में एक नहीं कई मुख्यमंत्री हैं. आधा दर्जन मुख्यमंत्री हैं, अधिकारी भी अपने मन से चिट्ठी निकालते हैं. यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: सुधाकर सिंह ने कहा कि इस सरकार में एक नहीं कई मुख्यमंत्री हैं. आधा दर्जन मुख्यमंत्री हैं, अधिकारी भी अपने मन से चिट्ठी निकालते हैं. यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.

कैमुर जिला के कर्मनाशा में शनिवार को बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ब्रेन डेड मुख्यमंत्री हैं. बिहार के उनके बदले में जो हाथी पागल हो जाते हैं, दो ऊंट लगाए जाते हैं तो भाजपा आरएसएस ने दो उपमुख्यमंत्री के रूप में ऊंट लगा रखे हैं, इस सरकार को कनेठी देने के लिए.

सुधाकर सिंह ने कहा कि इस सरकार में एक नहीं कई मुख्यमंत्री हैं. आधा दर्जन मुख्यमंत्री हैं, अधिकारी भी अपने मन से चिट्ठी निकालते हैं. यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, बिहार की जनता इनको बेदखल कर देगी यह बात तय है. सांसद सुधाकर सिंह ने प्रशांत किशोर पर भी हमला किया.

सांसद ने कहा कि ऐसे लोगों का जवाब क्या दिया जाए. प्रशांत किशोर सिर्फ यह बता दें कि 2014 में मोदी के साथ मिलकर नारा लगाया था ना, हम दो करोड़ हर साल नौकरी देंगे. 15 लाख हम दिलवाएंगे इसके लिए कभी माफी मांगी. उनको शर्मिंदगी हुई. 15 में नीतीश कुमार के साथ मिलकर सत्ता में दाखिल करवाया, 2020 में भी किसी न किसी का प्रचार करवाया. ऐसे जो निकम्मे लोग हैं जो संस्थाओं को बर्बाद किया है. अब यह दल बनाकर चुनावी राजनीति में आ गए हैं, ऐसे लोगों से क्या उम्मीद करना है.

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के जरिए पीएम को द ग्रेट प्राइम मिनिस्टर कहने पर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि द ग्रेट प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया मोदी के जगह ग्रेटफुल भी बोल सकते हैं. बेवकूफ भी बोल सकते थे, बेवकूफ बोलने में उनको थोड़ी शर्मिंदगी हो रही होगी ट्रंप साहब को भारत की विदेश नीति, रक्षा नीति, गृह नीति ट्रंप साहब तय करेंगे तो मोदी उनके लिए अच्छे ही है न मोदी.

देश के प्रधानमंत्री का रीढ़ तो खत्म हो चुका है. विदेशी ताकतों के सामने झुके हुए हैं. स्वतंत्र को कोई नीति नहीं है तो ट्रंप साहब तो खुश ही होंगे कि जो हम कहते हैं, मोदी जी वैसा काम करते हैं. अभी थोड़ा सा नाराज चल रहे हैं दोनों आपस में क्योंकि किसानों को बलि देना था.

Related Articles

Back to top button