उत्तर भारत में बारिश का कहर जारी, अब राजस्थान-गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर भारत के कई राज्यों पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: उत्तर भारत के कई राज्यों पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। क्षेत्र के कई हिस्सों से भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं, वहीं कई नदियां और नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं।
पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने कहर बरपा रखा है. कई जगहों पर लैंडस्लाइड की खबरें सामने आईं हैं तो कई जगहों पर नदी नाले खतरे के निशान के ऊपर बह रहे हैं. दिल्ली में यमुना का जलस्तर भी पिछले कुछ दिनों तक लगातार खतरे के निशान के ऊपर था.
ऐसे में भारी बारिश की वजह से उत्तरी और मध्य भारत के कई क्षेत्रों में जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने अब राजस्थान और गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जाहिर की है. इन दोनों प्रदेशों के ज्यादातर जिलों में 8 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि दक्षिणी-पूर्वी पाकिस्तान से सटे राजस्थान और कच्छ पर बने गहरे दबाव की वजह से इस इलाके में और उत्तरी गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. इनके अलावा सौ राष्ट्र और कच्छ में कई जगहों पर भी भीषण बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. 8 सितंबर को यहां पर बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है. वहीं अगले 4-5 दिनों तक देश की राजधानी दिल्ली में मौसम सामान्य रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने इस बारे में विस्तृत जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है. गुजरात और राजस्थान के अलावा 8-10 सितंबर के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है. अरुणाचल प्रदेश और असम-मेघालय में 12-14 सितंबर के दौरान और नागालैंड-मणिपुर में 11-12 सितंबर को बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. वहीं भारी बारिश का दौर 11-12 सितंबर को ओडिशा के कई जिलों में भी देखा जा सकता है.
इन राज्यों में भी दिखेगा असर
8, 12 और 13 सितंबर को उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है, वहीं 12-13 सितंबर के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 11-12 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर मध्य से भारी और बहुत भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है.
एक्टिव हुए सिस्टम का असर 14 सितंबर तक मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों तक पहुंच जाएगा और कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 10, 11 और 13 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में और 11 और 13 सितंबर को विदर्भ में, 8 से 14 सितंबर तक छत्तीसगढ़, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में और 8 से 13 सितंबर के बीच बिहार में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.



