असम MCLA चुनाव: समाजवादी पार्टी ने घोषित किए इतने प्रत्याशी, पीडीए विजन को बताया असरदार

सपा ने कहा कि असम राज्य के सितंबर 2025 के एमसीएलए के चुनाव में समाजवादी पार्टी के 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: Samajwadi Party ने MCLA इलेक्शन के लिए 8 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. सपा ने इसकी सूची भी जारी की है.

समाजवादी पार्टी ने असम के एमसीएल के चुनाव में प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. यह जानकारी सपा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. सपा ने कहा कि असम राज्य के सितंबर 2025 के एमसीएलए के चुनाव में समाजवादी पार्टी के 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और असम प्रभारी प्रो. भुवन जोशी और प्रदेश अध्यक्ष ब्रोजन कुमार हैंडिक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश प्राप्त कर प्रत्याशियों की घोषणा की. प्रो. भुवन जोशी ने बताया कि अखिलेश यादव के विजन पीडीए का असम में व्यापक असर हुआ है और पीडीए समाज समाजवादी पार्टी के लिए लामबंद हो रहा है.

सपा ने कहा कि प्रो. भुवन जोशी और ब्रोजन हैंडिक ने अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव का असम को सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया है. बीटीसी प्रभारी तेलगु मूशहारी ने भी कहा कि बीटीसी एरिया से समाजवादी पार्टी के आठों प्रत्याशी जीतकर पीडीए को मजबूत करेंगे.

प्रत्याशियों की लिस्ट के संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि असम के चिरांग से बनिया ब्रह्मा, मूरीबारी से नूर इस्लाम, फकीर ग्राम से अनवर हुसैन, गुमा से जाकिरूल इस्लाम, सोराइबिल से जयंता बासुमत्तेरी, भेरा गांव से मुमित्रा कचरी, खोरीबारी से माइकल बोरा और माथनगुर्री से अस्दुल इस्लाम प्रत्याशी घोषित हुए. यह जानकारी सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने दी.

Related Articles

Back to top button