सपा का बड़ा दांव, 75 जिलों के लिए बनेगा अलग लोकल मैनिफेस्टो

सपा चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. सपा चीफ ने इस आशय के संकेत दिए हैं कि पार्टी सभी 75 जिलों के लिए अलग-अलग घोषणा पत्र बनाएगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने UP Vidhan Sabha Chunav 2027 के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में उन्होंने बड़ा ऐलान किया है.

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. अभी चुनाव में कम से कम डेढ़ साल वक्त बचा है. इससे पहले सपा चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. सपा चीफ ने इस आशय के संकेत दिए हैं कि पार्टी सभी 75 जिलों के लिए अलग-अलग घोषणा पत्र बनाएगी. उन्होंने इसके पीछे तर्क भी पेश किए हैं. हालांकि अभी अखिलेश ने आगरा, हाथरस और मथुरा का ही ऐलान किया है.

कन्नौज सांसद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शुक्रवार, 12 सितंबर को यह ऐलान किया. उन्होंने लिखा कि समाजवादी बनाएंगे स्थान विशेष के लिए ‘लोकल मैनिफेस्टो’ : मथुरा-वृंदावन लोकल मैनिफेस्टो, हाथरस लोकल मैनिफेस्टो, आगरा लोकल मैनिफेस्टो.

अखिलेश इस रणनीति के पीछे अपना पक्ष रखते हुए लिखा कि- समाजवादी पार्टी द्वारा स्थान विशेष के ‘लोकल मैनिफ़ेस्टो’ की घोषणा के पीछे का तर्क:

इन स्थानों पर वर्चस्ववादियों द्वारा पैदा की गईं उत्पीड़नकारी सामाजिक भेदभाव की निंदनीय परिस्थितियां।इन स्थानों पर जान बूझकर बंद की जा रहीं आर्थिक गतिविधियाँ और यहाँ लगातार घटते आय-रोज़गार के साधन।इन स्थानों पर भाजपा के महा-भ्रष्टाचार से जन्मे नकारात्मक राजनीतिक हालात।इन स्थानों पर सत्तापोषित।भूमाफ़ियों व बाहरी ठेका-माफ़ियाओं का मकड़जाल।

इन स्थानों पर स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था की बदहाली।इन स्थानों पर स्थानीय किसानों, मज़दूरों, युवाओं, महिलाओं, कारीगरों, दुकानदारों, कारोबारियों को नज़रअंदाज़ करने की भाजपाई साज़िशें।इन स्थानों की लंबे समय से चली आ संरचनात्मक सुधारों की मांग की अनदेखी।इन स्थानों की पूरी तरह से उपेक्षित स्थानीय अपेक्षाएँ व बुनियादी ज़रूरतों की दुर्दशा ‘लोकल मैनिफ़ेस्टों’ एक सार्थक पहल- अखिलेश

सपा चीफ ने लिखा कि ‘लोकल मैनिफ़ेस्टों’ एक सार्थक पहल है जो पूरे प्रदेश के लिए आदर्श मॉडल बनेगी. जब, जहाँ जैसी आवश्यकता होगी, इसी तरह के ‘लोकल मैनिफेस्टो’ बनाकर, स्थानीय महत्व के मुद्दों व सड़क, फ़्लाई ओवर, बिजली, पानी, जलभराव, ट्रैफ़िक जाम, पक्की गलियों व अन्य इन्फ़्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट पर समयबद्ध तरीक़े से कार्य किया जाएगा.

उन्होंने लिखा कि जनता आज भी समाजवादियों के कामों को याद करती है और उन पर पूरी तरह से विश्वास भी करती है, इसीलिए ऐसे विशिष्ट प्रयासों से जनता फिर से समाजवादियों की सौहार्दपूर्ण, विकासोन्मुखी सरकार बनाएगी और उप्र को अमन-चैन और ख़ुशहाली के रास्ते पर वापस लाएगी. पोस्ट के अंत में यूपी के पूर्व सीएम ने लिखा कि ये है पीडीए की महापुकार, हम बनाएंगे अपनी सरकार.

Related Articles

Back to top button