शारदीय नवरात्रि 2025: जानें कब है सप्तमी, अष्टमी और नवमी, इस बार 10 दिन होंगे पर्व

हिंदू धर्म में मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्रि का पर्व विशेष महत्व रखता है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: हिंदू धर्म में मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्रि का पर्व विशेष महत्व रखता है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। वर्ष 2025 में यह पर्व और भी खास रहेगा, क्योंकि इस बार नवरात्रि की अवधि कुल 10 दिनों की होगी।

हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. साल 2025 में शारदीय नवरात्रि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होंगे. वर्ष 2025 में नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर, सोमवार के दिन से हो रही है. नवरात्रि का पहला दिन अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसी दिन घटस्थापना की जाती है. साल 2025 में शारदीय नवरात्रि कुल 10 दिनों के होंगे, इस बार नवरात्रि पर्व में तिथि वृद्धि के कारण एक दिन अधिक रहेगा.

नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जाती है. अंत में कन्या पूजन और हवन के साथ व्रत तथा नवरात्रि का पारण किया जाता है. इस दौरान भक्त मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने के लिए व्रत रखते हैं और श्रद्धापूर्वक उनकी आराधना करते हैं. जानते हैं साल 2025 में आश्विन माह में पड़ने वाले शारदीय नवरात्रि में कब है सप्तमी, अष्टमी और नवमी तिथि.

शारदीय नवरात्रि 2025 सप्तमी

साल 2025 में शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि मां कालरात्रि को समर्पित होगी. यह तिथि 29 सितंबर 2025, सोमवार के दिन पड़ेगी.

शारदीय नवरात्रि 2025 अष्टमी

साल 2025 में अष्टमी तिथि का व्रत मां महागौरी की पूजा के लिए समर्पित होगा. इस दिन दुर्गा अष्टमी का पर्व 30 सितंबर 2025, मंगलवार को मनाया जाएगा. यह नवरात्रि का नौवां दिन होगा. इस दिन कन्या पूजन और हवन का विशेष महत्व है.

शारदीय नवरात्रि 2025 नवमी

आपको बता दें,कि साल 2025 में नवमी तिथि का व्रत महा नवमी के नाम से जाना जाएगा. महानवमी 1 अक्टूबर 2025, बुधवार को पड़ेगी. इस दिन मां दुर्गा के नवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाएगी. इस दिन भी हवन और कन्या पूजन का विशेष महत्व है. यह नवरात्रि व्रत का आखिरी और अंतिम दिन माना जाता है. वर्ष 2025 में यह नवरात्रि का 10वां दिन होगा.

Related Articles

Back to top button