लिटन दास के अर्धशतक से बांग्लादेश का जीत से आगाज

  • एशिया कप: हाँगकाँग को सात विकेट से हराया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अबु धाबी। बांग्लादेश ने हाँगकाँग को सात विकेट से हराकर एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। गुरुवार को अबु धाबी में मौजूदा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हाँगकाँग की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 143 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने कप्तान लिटन दास की अर्धशतकीय पारी के दम पर 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 144 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। एशिया कप के इस संस्करण में यह हाँगकाँग की दूसरी शिकस्त है।
इससे पहले उन्हें अफगानिस्तान ने ग्रूप स्टेज के पहले ही मैच में 94 रन से रौंदा था। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज परवेज ने 19 रन बनाये। बीच के ओवरों में रन मुश्किल से बने। दास ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए यासिम मुर्तजा को छक्का लगाया और फिर दो चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। दास 59 रन बनाकर अतीक इकबाल की गेंद पर बोल्ड हो गए लेकिन तौहीद ने टीम को विजयी रन तक पहुंचाया। लिटन का यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में चौथा अर्धशतक है। इसी के साथ ही वह बांग्लादेश के लिए टी20 एशिया कप में 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले नए कप्तान लिटन के साथ उतरी बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में ही दबाव बना दिया था। तस्कीन ने अंशुमान रथ (चार) जबकि तंजीम ने बाबर हयात (14) को आउट किया। हाँगकाँग के कप्तान यासिम मुर्तजा ने 28 रन बनाये। उनकी इस पारी की मदद से ही टीम 140 रन के पार जा सकी।

लिटन-तौहीद ने की तीसरे विकेट के लिए चौथी बड़ी साझेदारी

इस मैच में लिटन दास और तौहीद हृदोय ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई, जो टी20 एशिया कप की तीसरे विकेट या उससे नीचे के विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच श्रीलंका के खिलाफ 2022 में 97 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। इस मामले में शीर्ष पर पाकिस्तान के शोएब मलिक और उमर अकमल हैं, जिनके बीच 2016 में यूएई के खिलाफ 114* रनों की सबसे बड़ी साझेदारी हुई थी। दूसरे स्थान पर किंग कोहली और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी है, जिन्होंने 2022 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 98 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई थी।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button