AAP सांसद संजय सिंह का केंद्र पर हमला, कहा- जिस पाकिस्तान से लड़ाई हो रही है,उससे मैच कैसे?

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया. जिस पाकिस्तान से आपकी लड़ाई हो रही है, उसके साथ मैच कैसे खेल सकते हैं?

4पीएम न्यूज नेटवर्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया. जिस पाकिस्तान से आपकी लड़ाई हो रही है, उसके साथ मैच कैसे खेल सकते हैं?

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार विरोध कर रहे हैं. इस क्रम में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मैच को लेकर आपत्ति जताते हुए केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने सवाल उठाया कि पीएम मोदी का बयान है कि टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते तो फिर खून और खेल साथ-साथ कैसे चल सकते हैं.

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, ”पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया. भारत की सरकार ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने आकर घटना को अंजाम दिया. उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर हुआ, जिसमें हमारे जवान शहीद हुए. आम नागरिक मारे गए, एक एडीसी शहीद हुए. आप मुझे बताइए कि जिस पाकिस्तान से आपकी लड़ाई हो रही है, उसके साथ मैच कैसे खेल सकते हैं?”

उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा, ”आपने खुद कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. ये मेरा बयान नहीं है. ये भारत की सरकार का बयान है. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता है, ये मेरा बयान नहीं है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान है. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकता है, ये मेरा बयान नहीं है बल्कि भारत के प्रधानमंत्री का बयान है. तो खून और खेल एक साथ कैसे चल सकता है? क्योंकि उसमें आपके बेटों का धंधा जुड़ा हुआ है, हजारों करोड़ रुपये की कमाई जुड़ी हुई है.”

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के खिलाफ शनिवार (13 सिंतबर) को प्रदर्शन भी किया था. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एशिया कप में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की अनुमति देने के फैसले पर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा, ‘‘प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आख़िर क्या जरूरत है?”

वहीं, ‘आप’ की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को ‘अपमानित’ करने का आरोप लगाया. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों के बहिष्कार की मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button