असम के उदलगुरी में लगे भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
असम के उदलगुरी जिलें में रविवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र यानी NCS का अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: असम के उदलगुरी जिलें में रविवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र यानी NCS का अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई। यह भूकंप शाम 4 बजकर 41 मिनट पर आया और इसका केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
आपको बता दें,कि भूकंप के झटके आते ही लोगों में दहशत फैल गई और वे सुरक्षित स्थान की तलाश में अपने घरों के बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और स्थानीय प्रशासन को सतर्क करने की सलाह दी गई है।असम के उदलगुरी में रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के डर से लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने यह जानकारी दी. एनसीएस के मुताबिक, भूकंप रविवार शाम 4 बजकर 41 मिनट पर आया और इसका केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई पर था.



