बिहार में खुली सुशासन बाबू की पोल
बिहार सरकार के मंत्री पर यूट्यूबर की पिटाई का आरोप, राजद ने राजग सरकार पर उठाए सवाल, पीएम के दौरे पर भी मचा घमासान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में सुशासन बाबू की पोल फिर खुल गई है। बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार पर यूट्यूबर की पिटाई का आरोप लगा है। मामला जाले विधानसभा क्षेत्र के रामपट्टी गांव का है, जहां मंत्री एक परिवार में हुई मौत पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। इसी दौरान स्थानीय यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी उर्फ दिवाकर ने गांव की समस्या को लेकर सवाल किया।
आरोप है कि सवाल पूछने पर मंत्री भडक़ गए और उनके सहयोगियों के साथ मिलकर यूट्यूबर की पिटाई कर दी। इस पर विपक्ष ने सवाल उठाया है। पीडि़त यूट्यूबर दिलीप का कहना है कि इस दौरान उन्हें मारा-पीटा गया, कपड़े फाड़ दिए गए और मोबाइल भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना मिलते ही सिंघवाड़ा थानाध्यक्ष और एसडीपीओ शुभेंद्र कुमार सुमन मौके पर पहुंचे और माहौल को शांत कराया।
बताया जाता है कि सिंहवाड़ा प्रखंड के राजो पंचायत स्थित रामपट्टी सहनी टोल में भाजपा की ओर से रविवार की देर शाम कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के दौरान यूट्यूबर ने गांव की सडक़ की बदहाली और विकास कार्यों पर सवाल उठाए। बार-बार सवाल-जवाब से माहौल गरमा गया और अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान धक्का-मुक्की और मारपीट की नौबत आ गई। इस दौरान मंत्री के एस्कॉर्ट वाहन का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

भाजपा की टोपी और पट्टी लगी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार शाम को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन समाप्त होने के कुछ ही देर बाद गांधी प्रतिमा पर भाजपा की टोपी और पट्टी लगी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि प्रतिमा के सिर पर भाजपा की टोपी और गले में पार्टी की पट्टी लटकी हुई थी। विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि यह घटना भाजपा की मानसिकता को दर्शाती है और यह राष्ट्रपिता का अपमान है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई नहीं करता, विरोध जारी रहेगा।
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भाजपा का झंडा, राजद ने किया कड़ा विरोध
मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड मुख्यालय में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। सम्मेलन स्थल मीनापुर हाई स्कूल के मुख्य द्वार पर लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भाजपा की टोपी, पट्टी और झंडा लगाए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। तस्वीरें सामने आते ही राजनीति गरमा गई और राजद विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव भडक़ उठे।विधायक तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रतिमा से झंडा व टोपी हटवाया। इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग
राजद विधायक ने कहा, महात्मा गांधी ने देश की आज़ादी के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। उनकी प्रतिमा के साथ इस तरह का खिलवाड़ असहनीय है। यह बापू का अपमान है, जिसे महागठबंधन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांधी प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराकर पवित्र किया गया और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
क्या बिहारवासियों को झूठ और जुमले बेचने आ रहे पीएम : तेजस्वी यादव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) बिहार दौरे पर हैं। इस दौरे को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कई सवाल उठाए है। सोमवार (15 सितंबर, 2025) की सुबह उन्होंने एक्स पर अपना वीडियो पोस्ट किया। पोस्ट में लिखा गया है, आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी, आज पूर्णिया में जुमलों की बारिश करने से पूर्व कृपया अपने सभा स्थल से 2-3 किलोमीटर के दायरे में स्थित जर्जर ग्रामीण सडक़, शिक्षक विहीन स्कूल, बदहाल स्वास्थ्य केंद्र तथा महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पलायन से परेशान महिलाओं व युवाओं की जनसमस्या आपको जाननी चाहिए, पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज की बदहाल स्थिति कल आपने अवश्य ही देखी होगी।आपके आने से शिक्षकों से पढ़ाना छुड़वाकर कंडक्टर बना दिया जाता है तथा सरकारी कर्मचारियों, जीविका दीदियों, आशा-ममता, शिक्षा मित्र, विकास मित्र और आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं को भीड़ लाने का मुश्किल टारगेट और तनाव दिया जाता है. प्रधानमंत्री जी, क्या आपको याद है आपने 11.5 वर्ष पूर्व इसी पूर्णिया जिला से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था? क्या हुआ आपकी उस जुबान का? क्या आप फिर चुनाव पूर्व बिहारवासियों को ऐसे ही झूठ और जुमले बेचने आ रहे हैं?
अमृतसर पहुंचे राहुल गांधी, बाढ़ पीडि़तों से मिले
केन्द्रसरकार पर जोरदार हमला कहा, भाजपा ने भी किया प्रहार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज पंजाब दौरे पर हैं। वे प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। राहुल गांधी अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां से अजनाला, रमदास के गांव में जाकर लोगों से मिले। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी करारा वार किया। इसके बाद वह गुरदासपुर जाएंगे और वहां के हालातों का जायजा लेंगे। साथ ही किसानों से भी मुलाकात करेंगे।
राहुल गांधी हवाई सर्वे के बजाय सीधे गांव-गांव जाकर लोगों से रुबरु होंगे। दौरे के दौरान वे डेरा बाबा नानक के गुरचक्क और दीनानगर क्षेत्र के मकौड़ा पत्तन में बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। पंजाब विधानसभा में विपक्ष दल के नेता तथा कादियां से विधायक प्रताप सिंह बाजवा और गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि राहुल गांधी ने प्रभावित लोगों की समस्याओं को अपनी आंखों से देखने और उनकी पीड़ा को प्रत्यक्ष सुनने का निर्णय लिया है।
बिट्टू ने कसा तंज, बोले-बाढ़ के समय मना रहे थे छुट्टियां
राहुल गांधी के पंजाब दौरे पर लुधियाना के पूर्व सांसद और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने तंज कसा है। बिट्टू ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राहुल गांधी पंजाब आ रहे हैं। जब उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव हो रहे थे, तब वह छुट्टियों का आनंद लेने में व्यस्त थे। जब पंजाब डूब रहा था और लोग रो रहे थे तो वह मलेशिया में ऐश कर रहे थे। यह दौरे लोगों का दर्द मिटाने के लिए नहीं, सियासी स्टेज पर ड्रामेबाजी करने के लिए लग रहे हैं।
महाराष्ट्र में भारी बारिश, मुंबई के कई इलाकों में जलभराव
यलो एलर्ट जारी, घरों से निकलने पर रोक
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र में बारिश एक बार फिर मुसीबत बन गई है। रविवार देर रात से ही राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच मुंबई में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हो गया। सुबह किंग्स सर्कल इलाके में सडक़ें नहर बनी नजर आईं। वहीं, तकनीकी खराबी के कारण मुंबई के वडाला इलाके में एक मोनोरेल रुक गई।
एमएमआरडीए के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, वडाला में मोनोरेल में तकनीकी खराबी आने के बाद 17 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यात्रियों को सुबह 7:45 बजे सुरक्षित निकाल लिया गया। लोगों करे घरों में रहने को कह गया। आज सुबह लगभग 7 बजे, मुकुंदराव अंबेडकर रोड जंक्शन पर मोनोरेल में तकनीकी खराबी आ गई। मोनोरेल गाडगे महाराज स्टेशन से चेंबूर जा रही थी। मोनोरेल की तकनीकी टीम ने मुंबई अग्निशमन विभाग को फोन किया। हमारी विशेष गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। मोनोरेल की तकनीकी टीम ने ट्रेन में सवार 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
ट्रेन को कपलिंग के जरिए वडाला ले जाया जा रहा है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सभी सुरक्षित हैं। ऑपरेशन पूरा हो गया है।
ट्रेलर से टकराई लग्जरी स्लीपर बस चार लोगों की हुई मौत, कई घायल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जौनपुर। छत्तीसगढ़ से धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए निकली श्रद्धालुओं की बस यूपी के जौनपुर में हादसे का शिकार हो गई। अयोध्या से वाराणसी जा रही यह लग्जरी स्लीपर बस (सीजी 07 सीटी 4781) लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सिहीपुर क्रॉसिंग के पास ट्रेलर को ओवरटेक करने के प्रयास में उससे टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। ये सभी अयोध्या दर्शन करने के बाद वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। जिले के एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि देर रात (रविवार) हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा। गंभीर घायलों को वाराणसी रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस ने ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगडऩे से ट्रेलर के दाहिनी ओर जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का दाहिना हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री सीटों में ही फंस गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया।
बीसीसीआई के खिलाफ छात्रों को प्रदर्शन करना पड़ा भारी, 10 के खिलाफ दर्ज हुईएफआईआर
छात्रों ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फंूका था बीसीसीआई का पुतला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। शहर में लागू निषेधाज्ञा के बावजूद बिना अनुमति लखनऊ विश्वविद्यालय में बीसीसीआई के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले दस नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ हसनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
इंस्पेक्टर हसनगंज प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार की दोपहर राष्ट्रीय छात्र पंचायत संगठन के सदस्यों ने लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट-3 के पास भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर बीसीसीआई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका था। इस मामले में चौकी इंचार्ज लविवि शिशिर कुमार सिंह की तहरीर पर शिवम पांडेय, अमन बहादुर, हिमांशु तिवारी, अमन पटेल, रूद्र प्रताप सिंह, प्रियांशु पांडेय, अभय वर्मा, अंकित निषाद, विवेक पांडेय, अमन यादव और पांच अज्ञात के खिलाफ हसनगंज थाने में बीएनएस की धारा 223 (लोक सेवक द्वारा जारी किए गए विधिवत आदेशों की अवज्ञा) के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। इस धारा के तहत आरोपी को छह महीने तक का कारावास या 2,500 रुपये तक का जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं। अगर उल्लंघन से मानव जीवन, स्वास्थ्य या सुरक्षा को खतरा होता है, तो उसे एक साल तक का कारावास और 5,000 तक का जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं।



