देश के युवा संविधान बचाएंगे, मतदान में धांधली को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मतदान में धांधली का मुद्दा उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि देश के युवा, छात्र और Gen Z संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं।
राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब वह सरकार और चुनाव आयोग से वोट चोरी के मुद्दे पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। गुरुवार को भी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक के आलंद निर्वाचन क्षेत्र में 6,018 मतदाताओं के नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से हटाए गए।
राहुल गांधी ने कहा, मैं भारत के लोगों को एक ऐसा सबूत दिखाने जा रहा हूं, जो बिल्कुल साफ और स्पष्ट है कि भारत का चुनाव आयोग उन लोगों को बचा रहा है, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट किया है। उन्होंने दावा किया कि 2023 के चुनाव में आलंद में हटाए गए कुल वोटों की संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा हो सकती है।
राहुल गांधी के बयान पर गरमाई सियासत
राहुल गांधी के इस बयान पर सियासत गरमा गई है। बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर नेपाल जैसी क्रांति आ गई, तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव के घर जला दिए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं।



