तान्या मित्तल ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-बिना शादी के रखती हूं करवाचौथ का व्रत

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का एक बयान सामने आया है. घर में रहकर बाकी कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए तान्या ने बताया कि वो करवाचौथ का व्रत रखती हैं,

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का एक बयान सामने आया है. घर में रहकर बाकी कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए तान्या ने बताया कि वो करवाचौथ का व्रत रखती हैं, जबकि अभी तक उनकी शादी भी नहीं हुई है, हालांकि उन्होंने इसकी वजह भी बताई.

24 अगस्त से रोजाना कलर्स पर बिग बॉस 19 टेलीकास्ट हो रहा है और हर दिन बिग बॉस के घर में रहने वाले कंटेस्टेंट्स कोई ना कोई खुलासा भी करते दिख रहे हैं. वहीं घर में रह रहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ने एक ऐसी बात कही है जो सबको हैरान कर गई. तान्या ने बताया कि वो करवाचौथ का व्रत रखती हैं जबकि उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है. तान्या की इस बात पर उनके साथ बैठे दूसरे सदस्य हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई कि वो ऐसा क्यों करती हैं.

जियो हॉटस्टार रियलिटी नाम के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘अच्छे पति के लिए रखती है तान्या करवा चौथ का व्रत, क्या इससे मिल जाएगा उन्हें अपने सपनों का राजकुमार?’ इस वीडियो में बिग बॉस 19 के जो सदस्य बातें कर रहे हैं उनमें नीलम गिरी, तान्या मित्तल और नेहल चुडासमा नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में एक कंटेस्टेंट ने तान्या मित्तल से पूछा कि तुम करवाचौथ रखती हो? तो तान्या ने हां में जवाब दिया. तो उनसे फिर सवाल किया गया कि किसके नाम पर रखती हो? इस पर तान्या ने कहा, ‘ये अच्छे पति के लिए किया जाता है शादी से पहले.’ इस पर नेहल ने कहा कि ये पति लोग क्या करते हैं अच्छी पत्नी पाने के लिए? जवाब में तान्या ने कहा, ‘मुझे नहीं पता, पर वो मेरे लिए कुछ करे ना करे लेकिन मैं करती हूं क्योंकि मेरा विश्वास है कि अगर मैं सच्चे मन से ये रखूंगी तो मुझे भगवान अच्छा हमसफर देंगे.’

तान्या मित्तल क्या करती हैं?
27 सितंबर 2000 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मीं तान्या मित्तल ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की डिग्री ली है. इंस्टाग्राम पर तान्या की अच्छी फैन फॉलोइंग है. वो बिजनेसवुमन, मॉडल और खुद को स्पिरिचुअल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी बताती हैं. तान्या खुद को शो में बेहद अमीर बताती हैं. हालांकि लोगों को उनकी बातों पर पूरी तरह यकीन नहीं होता है.

Related Articles

Back to top button