एच1बी वीजा पर लगे अमेरिका के भारी शुल्क पर मचा घमासान
कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर किया प्रहार

मोदी-ट्रंप दोस्ती भारत को पड़ गई महंगी : गौरव गोगोई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। अमेरिका केराष्ट्रपति ट्रंप ने एच1बी वीज़ा पर लगाए गए 100,000 डॉलर के भारी शुल्क लगा दिया। इसको लेकर देश में घमासान मच गया है। इस पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर करारा वार किया है। कांग्रेस ने अमेरिका द्वारा एच-1बी वीजा पर लगाए गए 100,000 डॉलर के भारी शुल्क पर पीएम मोदी की भी कड़ी आलोचना की है।
गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री की रणनीतिक चुप्पी और दिखावटी दिखावा को देश के लिए दायित्व बताया, जिससे भारतीय प्रतिभा प्रभावित होगी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने शनिवार को ट्रंप प्रशासन द्वारा एच-1बी वीजा के लिए 100,000 अमेरिकी डॉलर का वार्षिक शुल्क लगाए जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि इस कदम से भारत के प्रतिभाशाली दिमाग प्रभावित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए गोगोई ने कहा कि उनकी रणनीतिक चुप्पी और दिखावटी दिखावा देश के लिए बोझ बन गया है।
कांग्रेस सांसद ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि एच1बी वीजा पर हालिया फैसले से अमेरिकी सरकार ने भारत के सबसे प्रतिभाशाली और प्रतिभाशाली लोगों के भविष्य पर प्रहार किया है। मुझे आज भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का साहस याद है जब अमेरिका में एक महिला आईएफएस राजनयिक का अपमान किया गया था। अब प्रधानमंत्री मोदी की रणनीतिक चुप्पी और दिखावटी दिखावा भारत और उसके नागरिकों के राष्ट्रीय हित के लिए बोझ बन गया है।

भारतीयों को सबसे ज़्यादा प्रभावित करेगा : प्रियांक खरगे
कर्नाटक में कांग्रेस विधायक प्रियांक खरगे ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि एच-1 बी वीज़ा शुल्क बढ़ाने वाला कार्यकारी आदेश मोदी जी का दोस्त है। खरगे ने लिखा, मोदी-डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती भारत के लिए बहुत महंगी साबित हो रही है। मोदी जी के सबसे अच्छे दोस्त ने एच-1 बी वीज़ा पर 1,00,000 अमेरिकी डॉलर का वार्षिक शुल्क लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। यह कदम भारतीय तकनीकी कर्मचारियों को सबसे ज़्यादा प्रभावित करेगा, क्योंकि 70 प्रतिशत से ज़्यादा एच-1 बी वीज़ा भारतीयों को ही मिलते हैं। प्रियांक ने कहा, यह 50 प्रतिशत टैरिफ, एचआईआरई अधिनियम, चाबहार बंदरगाह प्रतिबंध छूट को हटाने और यहां तक कि यूरोपीय संघ से भारतीय वस्तुओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने के उनके आह्वान के बाद आया है। धन्यवाद मोदीजी।
कमजोर प्रधानमंत्री हैं मोदी : पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने राहुल गांधी के कमज़ोर प्रधानमंत्री वाले बयान को दोहराया। खेड़ा ने एक्स पर लिखा, आठ साल बाद, राहुल गांधी एक बार फिर सही साबित हुए। उन्होंने 2017 में ही इस बात पर ज़ोर दिया था, और अब भी कुछ नहीं बदला है। भारत अभी भी एक कमज़ोर प्रधानमंत्री के साथ फंसा हुआ है।
अमेरिका के एच-1बी वीजा की फीस बढऩे से भारत को फायदा : महेंद्र देव
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर एस. महेंद्र देव ने बताया कि अमेरिका के एच-1बी वीजा की फीस बढऩे से भारत को कहीं न कहीं फायदा होगा, क्योंकि इंडियन प्रोफेशनल्स के लिए अपने देश में काम करने को बढ़ावा मिलेगा। दरअसल, एच-1बी वीजा पर 1 लाख डॉलर का वार्षिक शुल्क लगाने से जुड़े अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद अमेरिकी बाजार में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखने वाले भारतीय आईटी शेयरों पर भारी दबाव आ गया. डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम से कंपनियों के लिए भारतीय टेक्नोलॉजी पेशेवरों को नियुक्त करना पहले से अधिक महंगा हो जाएगा।
उधमपुर में मुठभेड़ एक जवान शहीद
जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी फंसे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में आतंकवादियों के साथ लगातार मुठभेड़ें हुईं, जिससे क्षेत्र में लगातार सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ा। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, जबकि जैश-ए-मोहम्मद के तीन से चार आतंकवादी मुठभेड़ में फंसे हुए हैं।
शनिवार सुबह, उधमपुर जिले के दूदू बसंतगढ़ की पहाडिय़ों पर सुरक्षा बलों की जैश-ए-मोहम्मद के तीन-चार संदिग्ध आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना, विशेष अभियान समूह और स्थानीय पुलिस की टीमों ने एक समन्वित अभियान शुरू किया। भीषण गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया, जिसे तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क की कमर तोडऩे का ऑपरेशन, सीआईकेने 8 ठिकानों पर दबिश दी। अपने शुरुआती बयान में, सेना ने कहा कि मुठभेड़ किश्तवाड़ के सामान्य इलाके में हुई। हालाँकि, एक नए बयान में, सेना ने कहा कि जिस इलाके में मुठभेड़ हुई वह डोडा-उधमपुर सीमा के पास स्थित है। व्हाइट नाइट्स कॉर्प के एक ट्वीट में लिखा था, आतंकवादियों से संपर्क। अपडेट 7 संपर्क स्थल डोडा-उधमपुर सीमा है। अभियान जारी है।
4 इंजन वाली सरकार राजधानी की सुरक्षा में फेल: केजरीवाल
शहर के स्कूलों को बार-बार बम की धमकियाँ मिलने उठे सवाल
आप का भाजपा पर तीखा हमला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को शहर के स्कूलों को बार-बार बम की धमकियाँ मिलने पर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की आलोचना की। एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक साल में स्कूलों को बार-बार बम की धमकियाँ मिलने के बावजूद, अभी तक किसी को पकड़ा नहीं गया है।
केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम की धमकियाँ मिल रही हैं। हर जगह दहशत फैल गई है, स्कूल बंद हैं और बच्चों और अभिभावकों में डर फैल रहा है… लेकिन एक साल में न तो कोई पकड़ा गया है और न ही कोई कार्रवाई की गई है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के सरकारी प्रबंधन की तीखी आलोचना की और इस बात पर ज़ोर दिया कि अभिभावक हर दिन डर के साये में जी रहे हैं। केजरीवाल ने पूछा, चार इंजन वाली भाजपा सरकार राजधानी की सुरक्षा भी नहीं संभाल पा रही है। माता-पिता हर दिन डर के साये में जी रहे हैं। यह सब कब खत्म होगा? इससे पहले, दिल्ली के विभिन्न इलाकों के कई स्कूलों को आज सुबह फ़ोन कॉल के ज़रिए बम की धमकियाँ मिलीं। जिन स्कूलों को ये धमकियाँ मिलीं उनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल थे। एहतियात के तौर पर, छात्रों और र्मचारियों को परिसर से बाहर निकाल लिया गया। स्कूलों के अलावा, शहर के विभिन्न हिस्सों में कॉलेजों को भी बम की धमकी मिली है। नई दिल्ली स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज को 9 सितंबर को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। सूचना मिलते ही बिना किसी अफरा-तफरी या शोर-शराबे के कॉलेज परिसर खाली करा दिया गया।
स्कूलों कोबंद किया गया
धमकियों के बाद, पुलिस दल और बम निरोधक दस्ते तुरंत स्कूलों में भेजे गए। लक्ष्यित स्कूलों में से एक, डीपीएस द्वारका ने आज अपना स्कूल बंद कर दिया है और अपरिहार्य परिस्थितियों का हवाला देते हुए उस दिन होने वाली मध्यावधि परीक्षाएँ स्थगित कर दी हैं। डीपीएस द्वारका के सर्कुलर में कहा गया है, प्रिय अभिभावकगण, कृपया ध्यान दें कि अपरिहार्य कारणों से आज यानि शनिवार, 20 सितंबर 2025 को स्कूल बंद रहेगा। सभी स्कूल बसों और निजी वैन/कैब को तुरंत वापस भेजा जा रहा है। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को लेने के लिए स्टॉप पर अवश्य पहुँचें। यदि निजी बसें चलाने वाले अपने बच्चों को स्कूल छोड़ते हैं, तो उनके अभिभावकों को उन्हें लेने आना होगा। आज होने वाली मध्यावधि परीक्षाएँ स्थगित कर दी गई हैं। नई तिथियों की सूचना शीघ्र ही दी जाएगी।
नवनियुक्त मंडलायुक्त ने सभंाला पदभार
बोले-शहर में यातायात की समस्या पर रहेगा ध्यान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ मंडल के नवनियुक्त मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने आज अपना पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करने के बाद विजय विश्वास पंत मंडलायुक्त ने बताया की जो भी प्राथमिकताएं होंगी उनको पूरी जिम्मेदारी और वरीयता के साथ में पूरा किया जाएगा।
मंडलायुक्त ने पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय का भ्रमण किया तमाम महत्वपूर्ण कार्यों वाली डेस्क पर जाकर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से विभाग के समीक्षा के साथ में कार्यालय की सभी डेस्क का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार की मनसा के अनुरूप जो भी जरूरी कार्य हैं वह समय के साथ किए जाएंगे इसके साथ ही शहर में यातायात की समस्या को लेकर मंडल आयुक्त ने कहा निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
यूपी-बिहार के 58 जिलों में बारिश का अलर्ट
राज्य केकई गांवों में बाढ़
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। लौटता मानसून उत्तर भारत के बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, झारखंड में बारिश करवा रहा है। शनिवार को उत्तर प्रदेश के 33 और बिहार के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में गंगा का जलस्तर बढऩे से कासगंज के 24 गांव बाढ़ की चपेट में हैं।
नेपाल में हो रही लगातार बारिश के कारण बिहार की कमला बलान नदी उफान पर है। इससे दरभंगा में घनश्यामपुर के 8 गांव बाढ़ से घिरे हैं। धर्मशाला के धौलाधार में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इससे मैक्लॉडगंज और आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। हिमाचल में अब तक 46 जगह बादल फटा, 98 बार बाढ़ आई और 146 जगह लैंडस्लाइड हुआ है। हिमाचल में तबाही मचाने के बाद मानसून के आज (20 सितंबर) से कमजोर पडऩे की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज कुछेक क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। कल 21 से 24 सितंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है। मानसून सीजन में 424 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 80 लोगों की मौत बाढ़, बादल फटने और लैंडस्लाइड से हुई है, जबकि 45 लोग लंबे समय से लापता है।
कई बहुत बड़े नेताओं में जरा भी विनम्रता नहीं: राहुल
बोले नेता प्रतिपक्ष- सत्ता मिलते ही बन जाते हैं अहंकारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि जब उन पर बहुत ही क्रूर हमला हुआ था, तब वायनाड के लोगों ने उनकी रक्षा की थी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कई नेता जब उन्हें थोड़ी भी सत्ता मिल जाती है, तो वे अहंकारी हो जाते हैं। भारत में कई बहुत बड़े नेता हैं, जिनमें जरा भी विनम्रता नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, आपने देखा होगा कि कई नेता, जब उन्हें थोड़ा भी सत्ता मिल जाती है, तो वे अहंकारी हो जाते हैं। भारत में ऐसे कई बड़े नेता हैं, जिनमें जरा भी विनम्रता नहीं है। लेकिन (केरल के पूर्व मुख्यमंत्री) ओमन चांडी इतने विनम्र क्यों थे? क्योंकि उनका केरल के लोगों से गहरा जुड़ाव था।
वायनाड के लोगों ने मेरी रक्षा की
राहुल गांधी ने कहा, जब मुझ पर हमला हुआ, वह बहुत ही क्रर हमला था, तब वायनाड के लोगों ने मेरी रक्षा की। यही एक परिवार का सदस्य करता है। आपने मेरे साथ वैसा ही व्यवहार किया, जैसा मेरी बहन या मेरी मां करतीं। आपके व्यवहार ने मेरे साथ एक गहरा रिश्ता बना दिया। अब मेरे पास और कोई विकल्प नहीं बचा। मैं आपको परिवार का ही हिस्सा मानता हूं, क्योंकि आप यह भी कह सकते थे कि हम इ आदमी की रक्षा नहीं करेंगे, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। आपने कहा- इस आदमी के साथ अन्याय हो रहा है और हम इसकी रक्षा करेंगे। यह एक ऐसा भाव है जिसे मैं अपनी पूरी जिंदगी नहीं भूलूंगा।



