राज कपूर और दिलीप कुमार के दोस्ती की मिसाल, लंदन से एक फोन पर लौट आते थे राज साहब
सायरा बानो ने अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार को याद करते हुए बताया था कि दिलीप कुमार और उनके समय के एक्टर एक दूसरे की काफी इज्जत करते थे.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: हिंदी सिनेमा के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर न सिर्फ अपनी फिल्मों और अदाकारी के लिए जाने जाते थे, बल्कि उनकी दरियादिली और दोस्ती भी फिल्म इंडस्ट्री में मिसाल मानी जाती थी। इंडस्ट्री में कई बड़े दिग्गज सितारों से उनकी गहरी दोस्ती थी, लेकिन एक नाम ऐसा था जो उनके करीबी दोस्त में शुमार था दिलीप कुमार.
दिलीप कुमार और राज कपूर से जुड़ा ये खुलासा दिलीप कुमार की वाइफ और एक्ट्रेस सायरा बानो ने किया था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने आज के और पुराने एक्टर्स की तुलना करते हुए बताया था कि पहले के एक्टर्स एक दूसरे का सुख-दुख बांटते थे और एक दूसरे को अपना समय भी देते थे. जबकि आज के सेलेब्स में ये कमी देखने को मिलती है.
सायरा बानो ने अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार को याद करते हुए बताया था कि दिलीप कुमार और उनके समय के एक्टर एक दूसरे की काफी इज्जत करते थे. उन्होंने आगे कहा था, ”दिलीप अक्सर सेलेब्स के लिए गेट टुगेदर ऑर्गेनाइज करते रहते थे. अगर राज कपूर लंदन में होते थे, तब भी दिलीप कुमार के एक कॉल पर इंडिया वापस आ जाते थे.”
बचपन के दोस्त थे राज-दिलीप
राज कपूर और दिलीप कुमार के बारे में ये बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि दोनों दिग्गज एक्टर बचपन के दोस्त थे. दोनों का जन्म एक ही शहर पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था. दोनों के परिवार वाले भी एक दूसरे को जानते थे. राज और दिलीप बचपन में साथ में फुटबॉल भी खेला करते थे.
राज साहब और दिलीप दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं है. राज कपूर को तो ये दुनिया छोड़े 36 साल हो गए हैं. ‘शोमैन कहे जाने वालेराज कपूर का साल 1988 में निधन हो गया था. वहीं दिलीप कुमार का निधन जुलाई 2021 में हुआ था. उन्होंने 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा था.


