सुपर-4 में भी भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल

  • अभिषेक ने गिल के साथ मिलकर दिलाई दमदार शुरुआत, खेली 75 रन की आतिशी पारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दुबई। भारत ने एशिया कप के सुपर चार चरण के मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर विजय अभियान जारी रखा है। इससे पहले टीम ने ग्रूप चरण में भी पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
जिसकी बदौलत भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। अभिषेक ने शाहीन अफरीदी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर इरादे साफ कर दिए। गिल ने भी तेजी से रन जुटाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत नींव दी। अभिषेक ने 24 गेंदों में करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। यह भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए किसी टी20 मुकाबले में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने कुल 74 रन बनाये। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे कम गेंदों में 50 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 331 गेंदों में 50 छक्के पूरे किए। वहीं शिवम दुबे ने अयूब (21) और फरहान (58) को आउट कर बड़ी सफलता दिलाई। वहीं मैच में भारतीय खिलाडिय़ों ने कुल चार कैच छोड़े। दोनों ओपनरों के आउट होने के बाद पाक ने मैच में दबाव बनाया लेकिन19वें ओवर में तिलक वर्मा ने शाहीन को छक्के-चौके जड़ सात गेंदे शेष रहते टीम को जीत दिलाई। पांड्या पाक के खिलाफसबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
वह आठ मैचों में अब तक 15 विकेट ले चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कभी खाली हाथ नहीं रहे हैं।

भारत से पाक 2022 से एक भी मैच नहीं जीता

दुबई। भारतीय टीम ने क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान को फिर परास्त कर दिया है और इस टीम का खिलाफ 7-0 का अजेय अभियान जारी रखा है। आठ दिन के अंदर ये दूसरी बार था जब पड़ोसी देश की टीम को सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने शिकस्त दी। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ बेदम नजर आई है। भारत के खिलाफ पिछले सात मुकाबलों से पाकिस्तानी टीम का यही हाल रहा है। चाहे टी20 हो या वनडे, विश्व कप हो या एशिया कप या चैंपियंस ट्रॉफी, पाकिस्तान की टीम भारत के आगे नहीं टिक सकी है। 2022 टी20 विश्व कप से शुरू हुआ ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और हर बार पाकिस्तानी टीम को मुंह की खानी पड़ी है।

Related Articles

Back to top button