हरदोई में भीषण हादसा: मैजिक वाहन से टकराई बाइक, कई लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिलें में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। मुंडन संस्कार से लौट रहे बाइक सवार पांच लोगों की एक मैजिक वाहन से टक्कर हो गई,

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिलें में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। मुंडन संस्कार से लौट रहे बाइक सवार पांच लोगों की एक मैजिक वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें दो महिलाओं, दो पुरूषों और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

हरदोई जिले में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. जानकारी के अनुसार, सुरसा थाना क्षेत्र के भीठा गांव के रहने वाले पांच लोग बाइक से बाबा मंदिर में मुंडन संस्कार से लौट रहे थे. बाइक पर दो महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा सवार थे. सुरसा तिराहे के पास उनकी बाइक सामने से आ रही मैजिक वाहन से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई.

हादसे की सूचना मिलते ही सुरसा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. मृतकों में संतराम पुत्र सुंदरलाल का नाम सामने आया है, जिसकी जगिनिया टड़ियावां में इलाज के दौरान मौत हुई. बताया जा रहा है कि सभी लोग भीठा गांव से मोनी के लड़के के मुंडन संस्कार में शामिल होने बाबा मंदिर आए थे.

आपको बता दें, कि वहीं से बाइक पर लौटते समय यह हादसा हो गया. एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से गांव में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद से ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस ने मैजिक वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. सात ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button