दमक ती त्वचा के लिए करें ये घरेलू उपाय

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
आज के समय में लोग स्किन केयर रुटीन को काफी सही से फॉलो करने लगे हैं। इसी के चलते बाजार में हर स्किन टाइप और हर स्किन टोन के हिसाब से स्किन केयर उत्पाद मिलने भी लगे हैं। पर, कई बार या तो बजट के चलते तो कई बार सूट न करने के चलते लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते। ऐसे मेंआप उन स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो आपके घर में ही उप्लब्ध होंगे। खास बात ये है कि इसके इस्तेमाल के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं ंकरने पड़ेंगे।
फेस मास्क
कहीं भी जाने से पहले या किसी त्योहार से पहले हम सभी ही फेस मास्क का इस्तेमाल करते हैं। कई बार ये हमे सूट नहीं करता। ऐसे में घरेलू फेस मास्क इस्तेमाल करें। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिक्स करके 15 मिनट लगा रहने दें और फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं।
टोनर
अच्छा टोनर बाजार में कम से कम 200 रुपये का आता है। ऐसे में आप उसे खरीदने की जगह गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल काफी आसान है। इस्तेमाल के लिए सिर्फ गुलाब जल को कॉटन से चेहरे पर लगाएं। क्योंकि गुलाब जल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। चेहरे पर इसको लगाने से स्किन की कई समस्याएं दूर होती है।
मॉइश्चराइजर
अगर आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से मॉइश्चराइजर खरीदेंगे तो ये 300 से 500 तक में आएगा। कई कंपनियों का मॉइश्चराइजर को 1000 रुपये से भी ज्यादा का आता है। ऐसे में आप अगर पैसे बचाना चाहते हैं तो मॉइश्चराइजर की जगह एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।
स्क्रब
अगर आप बाजार में मिलने वाला स्क्रब इस्तेमाल करते हैं, तो इसमें भी आपकी जेब ढीली हो सकती है। इसलिए हफ्ते में दो बार शहद और कॉफी पाउडर को मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई करें। हफ्ते में 2 बार चेहरे पर सर्कुलर मोशन में ये स्क्रब लगाने से आपका न सिर्फ चेहरा खिल उठेगा, बल्कि आपके पैसे भी बचेंगे।
फेस क्लींजर
यदि आप बाजार से फेस क्लींजर खरीदते हैं तो इसी कीमत तकरीबन 200 से 300 रुपये होती है। ऐसे में आप कच्चा दूध और बेसन के मिश्रण को फेस क्लींजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस्तेमाल के लिए दोनों चीजों को मिलाकर हल्के हाथों से इसे चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे के बाद अपने चेहरे को धो लें।
लिप बाम
कई बार बाजार में मिलने वाले लिप बाम होंठों को सूट नहीं करते हैं, जिस कारण तमाम दिक्कतें होने लगती हैं। ऐसे में बाजार वले लिप बाम को बाय-बाय कहकर आप नारियल तेल को होंठों पर हल्के से लगाएं। ये होंठों के लिए काफी फायदेमंद है। इसके अलावाअगर आप अपने गालों को हाइलाइट करना चाहती है तो भी आप लिप बाम को चीक बोन्स पर लगाकर गालों को शाइनी बना सकती है।


