Nafisa Ali पर कैंसर की मार, झड़ गए बाल, खुद मुंडवा लिया सिर, जज्बे की हो रही तारीफ!
मायानगरी में रहने वाले सितारों को कैंसर की बीमारी होना एक बेहद आम बात हो गई है। अब तक कई सितारे इस जानलेवा बीमारी से लड़ चुके हैं। तो अब इस बीमारी से बॉलीवुड की वेटेरन एक्ट्रेस नफीसा अली भी लड़ रही हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मायानगरी में रहने वाले सितारों को कैंसर की बीमारी होना एक बेहद आम बात हो गई है। अब तक कई सितारे इस जानलेवा बीमारी से लड़ चुके हैं। तो अब इस बीमारी से बॉलीवुड की वेटेरन एक्ट्रेस नफीसा अली भी लड़ रही हैं। 4pmbollywood की एक report में हम आपको पहले ही यह जानकारी दे चुके हैं।
तो केंसर का शिकार हुई नफीसा बेहद मुश्किल वक़्त का सामना कर रही है। आख़िर इलाज में हो रही कीमोथेरेपी की वजह से उनके सारे बाल जो झड़ गए हैं। जिसका सबूत ख़ुद उन्होंने ही अपने फैन्स को दिखाया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से अपने बॉल्ड लुक की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘पॉजिटिव पावर।’
तो, एक्ट्रेस लगातार अपने ट्रीटमेंट और इससे हो रहे बदलावों पर पॉजिटिविटी के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। बीते कुछ दिनों पहले उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी और बताया था कि कीमोथैरेपी के चलते उनके बाल काफी ज्यादा झड़ रहे हैं। उन्होंने उन्होंने तब कहा था कि उन्हें लगता है कि वो जल्द ही गंजी हो जायेंगी।
आपको बता दें कि नफ़ीसा अली की नवंबर, 2018 में स्टेज 3 पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर का पता चला था। 2019 में वह उससे ठीक भी हो गई थीं लेकिन बाद में फिर उन्हें बताया गया कि दोबारा वह उससे जूझ रही हैं। इसलिए उन्होंने कीमोथेरेपी शुरू की क्योंकि इस लेवल पर सर्जरी करवाना सही नहीं। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि PET स्कैन कराने के बाद उन्होंने कीमो का सहारा लिया था।
नफीसा अली ने 18 सितंबर को पोस्ट शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा था-Scroll in- ‘आज से मेरी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू, मैंने बीते दिन PET स्कैन करवाया था, तो अब कीमोथैरेपी में वापस लौट रही हूं क्योंकि अब सर्जरी मुमकिन नहीं है। मुझ पर यकीन करिए, मुझे जिंदगी से प्यार है।’
बात नफ़ीसा की करें तो, 68 साल की एक्ट्रेस लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं। उन्होंने 1979 की फिल्म ‘जुनून’ से डेब्यू किया। पहली ही फ़िल्म में उन्हें अपनी खूबसूरती और अदाकारी के लिए खूब पसंद किया गया।
उन्होंने फिल्म “मेजर साब” में अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाया था। इसके अलावा “वो लाइफ इन ए मेट्रो”, “यमला पगला दीवाना”, ‘बेवफा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह आखिरी बार 2022 की फिल्म ‘ऊंचाई’ में दिखाई दीं। तीन साल से वह फिल्मों से दूर हैं। हालांकि, वह इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं।
वहीं, नफ़ीसा मिस इंडिया रही और कई ब्यूटी पेजेंट्स में इंडिया को रीप्रेजेंट भी किया। साथ ही तीन साल तक लगातार नेशनल लेवल की स्वीमिंग चैंपियन भी रही थी। पर जब उनकी शादी हुई तो खूब बवाल मचा था। उनकी सास ने पहले ही दिन ससुराल से बाहर कर दिया था। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वह मुस्लिम थी और उन्होंने परिवार से बगावत करके सिख शख्स से शादी की थी।


