08 October Rashifal : गणेश भगवान की सभी राशियों पर बनी रहेगी कृपा

कल 8 अक्टूबर दिन बुधवार है और कल के दिन तिथि रहेगी आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि। और साथ ही कल के दिन चंद्रमा का गोचर दिन रात मेष राशि में होगा। ऐसे में चंद्रमा पर मंगल की पूर्ण दृष्टि होने कल के दिन धन योग बनेगा।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कल 8 अक्टूबर दिन बुधवार है और कल के दिन तिथि रहेगी आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि। और साथ ही कल के दिन चंद्रमा का गोचर दिन रात मेष राशि में होगा। ऐसे में चंद्रमा पर मंगल की पूर्ण दृष्टि होने कल के दिन धन योग बनेगा। जबकि कल चंद्रमा से शुक्र पंचम भाव में रहेंगे। इस पर कल बुधवार के दिन के देवता रहेंगे भगवान गणेशजी। साथ ही कल के दिन अश्विनी नक्षत्र के संयोग में सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग का भी संयोग बना है। इन स्थितियों में कल के दिन मेष,कर्क समेत 5 राशियों को धन योग से मिलेगा लाभ लाभ का मौका, तो आइए जानते हें कल का लकी राशिफल विस्तार से।

मेष राशि
मेष राशि में कल के दिन शुभ लाभ का योग बना हुआ है। चंद्रमा आपकी राशि में बैठकर मंगल और बुध के दृष्ट हो रहे हैं जिससे आपको कल के दिन बुद्धि और चतुराई से लाभ मिलेगा। आपकी आर्थिक योजनाएं कल के दिन सफल होगी। आपकी कमाई में वृद्धि होने से आपको खुशी मिलेगी। को अधूरी चाहत भी पूरी होगी। सितारे कहते हैं कि कल के दिन आप दीर्घकालीन निवेश करें तो यह आपके लिए लाभदायक और उन्नतिदायक होगा। आपको किसी पूर्व परिचित की मदद से भी फायदा मिलेगा। वैवाहिक जीवन आपका कल के दिन आनंददायक रहने वाला है।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातको के लिए कल का दिन करियर और कामकाज के लिहाज से बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। कल आपको नौकरी में कोई नया अवसर प्राप्त होगा। आप किसी नई योजना पर काम शुरू कर सकते हैं। आपको सहकर्मियों से पूरा सपोर्ट मिलेगा। जो लोग नौकरी में बदलाव के लिए प्रयास कर रहे हैं उनको कल के दिन कामयाबी मिलेगी। आपको कल आर्थिक मामलों में भी भाग्य का साथ मिलेगा। बिजनेस में आपकी कमाई में अप्रत्याशित वृद्धि होगी। पिता और पैतृक पक्ष से लाभ और सपोर्ट मिलेगा। लव लाइफ के मामले में भी कल आप लकी रहेंगे।

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन उन्नति का अवसर लेकर आ रहा है। आपको कल कार्यक्षेत्र में उन्नति का मौका मिलेगा। अगर आपने पूर्व में कोई इंटरव्यू दिया है या प्रतियोगिता में शामिल हुए है तो आपको कोई प्रसन्नतादायक खबर मिलेगी। आपके कार्यक्षेत्र में कल के दिन कुछ सकारात्मक बदलाव होगा। आप कल आर्थिक मामलों में भाग्यशाली रहेंगे। अनचाहे और अनावश्यक खर्च आज कंट्रोल में रहेगे। जबकि आज कमाई में वृद्धि होगी। आप आज के दिन निवेश के द्वारा भी कमाई कर सकते हैं। राजनीति और सामाजिक कार्यों से जुड़े जातकों को जनता का सपोर्ट मिलेगा। कोई अधूरी चाहत पूरी होने की खुशी मिलेगी। आज आपका भाग्य आपको उम्मीद से बढ़कर लाभ दिलाएगा साथ ही आप शुभ कार्यों द्वारा पुण्य लाभ भी प्राप्त कर पाएंगे।

तुला राशि

कल के दिन तुला राशि के जातक आर्थिक लाभ का अवसर पाएंगे। आपका पैसा कहीं फंसा हुआ तो आपको अपना धन वापस मिल सकता हैा। आपकी किसी समस्या का कल समाधान होने से आप राहत की सांस लेंगे। आपको कल के दिन परिवार का पूरा सपोर्ट मिलेगा। आप कुछ नया और रोमांचक काम कर सकते हैं जिससे आपको आत्मसंतुष्टि मिलेगी। किसी मित्र या संबंधी के द्वारा भी आपको लाभ का मौका मिलेगा। कल के दिन आपको कोई ऐसी खबर भी मिल सकती है जिसकी आप काफी समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं। वैवाहिक जीवन आपका प्रेमपूर्ण रहेगा।

मकर राशि

कत का दिन मकर राशि के जातको के लिए लाभदायक और सुख की वृद्धि करने वाला रहेगा। आप कल के दिन किसी सुख साधन के मिलने से प्रसन्न होंगे। आपको पिता की ओर से कल लाभ मिलेगा। अगर आप वाहन खरीदने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आपको कल के दिन इस मामले में सफलता मिलेगी। किसी मित्र से भी आपको कल अपेक्षित सहयोग मिलने की खुशी होगी। आपको भाग्य कल के दिन बिजनेस में लाभ दिलाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में कल मकर राशि के जातक बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे सरकारी क्षेत्र के काम में भी आपको कल सफलता मिलेगी।
मकर सिंह राशि के लिए बुधवार के उपाय : आपको कल के दिन उपाय के तौर पर दुर्गा सप्तशती के ग्यारहवें अध्याय का पाठ करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button