बसपा में दो तिहाई सीटों पर प्रत्याशी तय

  • अगले तीन दिनों में सभी सीटों पर हो जाएगा चयन

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्य सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया है कि उम्मीदवारों के चयन का काम तीन दिन में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने बैठक में मंडलवार उम्मीदवारों के चयन के बारे में जानकारी ली। इसमें बताया गया कि लगभग 323 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन का काम पूरा हो गया है। शेष 80 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन का काम उनके निर्देश के आधार पर पूरा कर लिया जाएगा। बसपा सुप्रीमो ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर मंडल मुख्य सेक्टर प्रभारी, जिला सेक्टर प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने एक-एक सीट पर उम्मीदवारों के नामों की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि मायावती राज्य स्तर से 15 जनवरी के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगी, जिससे उनके लिए नामांकन पत्र तैयार करने का काम समय से पूरा हो सके। मायावती ने लखनऊ बसपा जिलाध्यक्ष बदल दिया है। राजेंद्र गौतम के स्थान पर गंगाराम गौतम को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

विधानसभा अध्यक्षों को अहम जिम्मेदारी

मायावती ने विधानसभा अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा है कि उम्मीदवार जिताने की जिम्मेदारी उनकी है। पार्टी के सत्ता में आने पर उन्हें इसका ईनाम दिया जाएगा। मुख्य सेक्टर प्रभारियों की भी जिम्मेदारियां तय की गई है। उन्हें उम्मीदवारों का नामांकन पत्र तैयार कराने के साथ ही उसे भराने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि वे यह ध्यान रखेंगे कि किसी तरह कोई अपराधी टिकट न पाए। इसकी सीधी जिम्मेदारी मुख्य सेक्टर प्रभारियों की होगी।

Related Articles

Back to top button