‘कांतारा चैप्टर 1’ से जीता फैंस का दिल, रिलीज से पहले एक्टर का निधन
‘कांतारा चैप्टर 1’ से फैंस के दिलों में हमेशा जगह बनाने वाले राकेश पुजारी की कहानी बेहद प्रेरक और दुखद दोनों है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः ‘कांतारा चैप्टर 1’ से फैंस के दिलों में हमेशा जगह बनाने वाले राकेश पुजारी की कहानी बेहद प्रेरक और दुखद दोनों है… राकेश का कॉमिक किरदार, छोटा कद लेकिन बड़ा दिल वाले जेलर ‘पेप्पे’, दर्शकों को हंसाने और भावनाओं से जोड़ने में कामयाब रहा।
ऋषभ शेट्टी की फिल्म में उनका ये रोल सीमित स्क्रीन टाइम वाला था, लेकिन उनके हर सीन ने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी… सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं और बता रहे हैं कि राकेश की हंसी हमेशा याद रहेगी। लेकिन दुखद सच्चाई ये है कि राकेश पुजारी मई 2025 में इस दुनिया को छोड़ चुके थे… उनकी मौत अचानक हुई, और वो केवल 34 साल के थे… रियलिटी शो ‘कॉमेडी किलाडिगालु’ के तीसरे सीजन के विजेता और कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री में मशहूर राकेश पुजारी 11 मई को के करकला तालुक में एक विवाह समारोह में शामिल हुए थे।
राकेश ने वहां डांस भी किया, लेकिन इसी दौरान अचानक उनका दिल का दौरा पड़ गया था … करीब दो बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और वे इस दुनिया को छोड़ गए… उनके आकस्मिक निधन की खबर से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल फैल गया…उनके करीबी दोस्त और सहकर्मी, जैसे अभिनेता शिवराज केआर पीट, सोशल मीडिया पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की…
राकेश पुजारी के करियर की बात करें तो उन्होंने सात साल में केवल चार फिल्मों में काम किया, लेकिन हर किरदार में अपने कॉमिक टाइमिंग और ह्यूमर से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया… उनका जेलर ‘पेप्पे’ वाला किरदार ‘कांतारा चैप्टर 1’ में छोटे कद का बावजूद भी शक्तिशाली और यादगार रहा।
इसके अलावा राकेश टीवी पर भी पहचान बना चुके थे.. धारावाहिक ‘हिटलर कल्याण’ और अन्य शो में उन्होंने दर्शकों का मनोरंजन किया.. ‘कॉमेडी किलाडिगालु’ का तीसरा सीजन जीतकर उन्होंने साबित कर दिया कि उनका हास्य किसी भी चुनौती से बड़ा था।उनके परिवार में उनकी मां और छोटी बहन थीं, जो उनके आकस्मिक निधन से गहरे दुख में हैं…फैंस और इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।
राकेश पुजारी का ये आखिरी प्रोजेक्ट, ‘कांतारा चैप्टर 1’, उनके फैंस के लिए हमेशा उनकी यादगार हंसी और अदाकारी का प्रतीक रहेगा…छोटे कद वाले इस कॉमिक जीनियस ने साबित कर दिया कि ह्यूमर और आत्मविश्वास से किसी भी दिल में हमेशा जगह बनाई जा सकती है। तो दोस्तों, अगर आपने अभी तक ‘कांतारा चैप्टर 1’ नहीं देखी है, तो राकेश पुजारी के इस यादगार किरदार को जरूर देखें और उनके योगदान को याद रखें.


