ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम रवाना

  • एयरपोर्ट पर नजर आए रोहित शर्मा और विराट कोहली
  • दो बैचों में रवाना होंगे भारतीय खिलाड़ी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम रवाना हो चुकी है। टीम इंडिया के कुछ स्टार खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इनमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं। इन दोनों स्टार्स की एक झलक पाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ उमड़ी।
रोहित ने एयरपोर्ट पर बस से उतरने के बाद फैन को ऑटोग्राफ भी दिया। वहीं, बस में विराट, रोहित और श्रेयस साथ बैठे नजर आए। हालांकि, ज्यादा खिलाड़ी बस से उतरते नहीं दिखे। जो खिलाड़ी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, उनमें रोहित-विराट और श्रेयस के अलावा कप्तान शुभमन गिल, ध्रूव जुरेल, यशस्वी जायसाल, हर्षित राणा, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, नीतीश रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम 15 अक्तूबर को दो बैचों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। पहले समूह के खिलाड़ी सुबह की उड़ान से रवाना हुए, जबकि दूसरा समूह शाम को उड़ान भरेगा, जो बिजनेस क्लास टिकट की उपलब्धता और यात्रा व्यवस्था पर निर्भर करेगा। इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है। वह टेस्ट के बाद अब वनडे टीम की अगुआई करेंगे। रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया और वह एक ओपनर के तौर पर खेलेंगे। हालांकि, कोहली और रोहित, दोनों के 2027 वनडे विश्व कप में खेलने पर संशय है। वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी फिर साथ मैदान पर नजर आएगी। अब दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं। दोनों की वापसी से भारतीय फैन्स में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया को झटका, इंग्लिस और जैम्पा पहले वनडे से बाहर

पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरू होने में अभी बस कुछ ही दिन बचे हैं। उससे पहले कंगारुओं को दो बड़े झटके लगे हैं। विकेटकीपर जोश इंग्लिस चोट के कारणों से भारत के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेलेंगे। वहीं, स्टार लेग स्पिनर एडम जैम्पा पारिवारिक कारणों से भारत के खिलाफ रविवार को पर्थ में होने वाले पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। अगले दो वनडे मैच एडिलेड (23 अक्तूबर) और सिडनी (25 अक्तूबर) में खेले जाएंगे। इंग्लिस पिंडली की चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण वह इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे। जैम्पा के 23 अक्तूबर को होने वाले दूसरे वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button