एनसीपी एमएलए के बयान पर बवाल

  • नाराज हुए अजित पवार, नोटिस की जारी, एनसीपी शरदचंद्र पवार बिफरी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार ने पार्टी विधायक संग्राम जगताप के खिलाफ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उनके उस विवादास्पद बयान के बाद जारी किया गया है जिसमें उन्होंने हिंदुओं से केवल हिंदुओं की दुकानों से ही सामान खरीदने को कहा था। पवार ने कहा कि जगताप की टिप्पणी राकांपा की विचारधारा के खिलाफ है और पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नोटिस पर जगताप के जवाब के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।
पवार ने कहा कि देखिए, आप किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के सदस्य हों या नेता, अगर आप पार्टी की विचारधारा के खिलाफ बोलना शुरू करते हैं, तो कोई भी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। इसलिए नोटिस जारी किया गया है। एनसीपी प्रमुख ने कहा कि यह प्रक्रिया का एक हिस्सा है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद, आगे का फैसला लिया जाएगा। अजित पवार ने यह कार्रवाई विधायक जगताप द्वारा हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए गए कथित बयान के बाद की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिवाली के त्योहार पर हिंदुओं को केवल हिंदुओं की दुकानों से ही सामान खरीदना चाहिए।

राज्य सरकार की चुप्पी ठीक नहीं : शशिकांत शिंदे

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक शशिकांत शिंदे ने जगताप की टिप्पणी पर राज्य सरकार की चुप्पी पर कहा कि नेता सत्ता में बने रहने के लिए सांप्रदायिक और जातिगत आधार पर राजनीति करते हैं। शिंदे ने कहा, महाराष्ट्र में सांप्रदायिक और जातिगत राजनीति का चलन नहीं है। सत्ता में बने रहने और लोगों को खुश करने के लिए, वे धर्म और जाति के आधार पर लोगों को बांटते हैं। एक खास समुदाय को निशाना बनाकर माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। सरकार इस बात पर चुप है कि चीज़ें कहां और किससे खरीदें इसका विरोध होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button