कांग्रेस पटवारी पर एफआईआर से भड़की

  • बोली- विपक्ष राजनीति न करे तो क्या मछली मारे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर बिना अनुमति प्रदर्शन करने के आरोप में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश नायक, और 20 से अधिक अज्ञात कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज होने के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। एफआईआर को लेकर मुकेश नायक ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि यह केस सिर्फ कांग्रेस के विरोध को दबाने की साजिश है। उन्होंने शिवराज को चेताते हुए कहा आपने मुकदमा दर्ज कर बहुत बड़ी गलती कर दी है। अब मैं प्याज के छिलके की तरह एक-एक परत हटाकर आने वाले छह महीनों में आपका असली चेहरा जनता के सामने लाऊंगा। ये कोई धमकी नहीं है, बल्कि एक लोकतांत्रिक जवाब है। आपने राजनीति को जिस स्तर तक गिराया है, उसका अंजाम भी आपको भुगतना होगा।
नायक ने सवाल किया कि अगर विपक्षी दल का अध्यक्ष जनता की समस्या लेकर सरकार से मिलने न जाए तो क्या करे? जीतू पटवारी किसानों की व्यथा लेकर गए थे। विपक्ष अगर जनता की बात न उठाए तो क्या वो मछली मारने की योजना बनाएगा? आप इतने बड़े महाराजा हो गए हैं कि दुखी किसान को मिलने के लिए अनुमति लेनी होगी? नायक ने शिवराज सिंह पर दोहरा चेहरा रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम मिलने गए तो शिवराज जी खरगोश जैसे सौम्य भाव में बात कर रहे थे, और बाहर निकलते ही हमारे खिलाफ स्नढ्ढक्र करा दी। यही है उनका असली चेहराभीतर से कुछ और, बाहर से कुछ और।

Related Articles

Back to top button