अभिषेक-स्मृति बने सितंबर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

- जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ मंथ अवॉर्ड
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को आईसीसी ने सितंबर 2025 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुना है। अभिषेक ने एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए न केवल भारत को खिताबी जीत दिलाई, बल्कि ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार भी अपने नाम किया। उन्होंने सितंबर माह में खेले गए सात टी20 मैचों में 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए।
इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत अभिषेक ने टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर के सर्वोच्च रेटिंग अंक भी हासिल किए। उन्होंने इस पुरस्कार के लिए अपने साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव और जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट को पछाड़ा। पुरस्कार जीतने के बाद अभिषेक ने कहा, आईसीसी का यह सम्मान जीतना मेरे लिए बेहद खास है। मुझे खुशी है कि मेरा प्रदर्शन टीम की जीत में योगदान दे सका। हमारी टीम का सकारात्मक रवैया और जीत की संस्कृति ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। वहीं, स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में तीन मैचों में क्रमश: 58, 117 और 125 रन बनाए। कुल मिलाकर मंधाना ने चार वनडे मैचों में 77 की औसत और 135.68 के स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए। उन्होंने तीसरे वनडे में मात्र 50 गेंदों में शतक जडक़र किसी भी भारतीय महिला बल्लेबाज द्वारा अब तक का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। महिला वर्ग में मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स और पाकिस्तान की सिदरा अमीन को पछाडक़र यह खिताब जीता। स्मृति ने कहा, इस तरह का सम्मान एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढऩे की प्रेरणा देता है। मेरा हमेशा से लक्ष्य रहा है कि मैं टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उसे जीत दिलाऊं।
टी20 विश्वकप 2026 के लिए 20 टीमें तय
नई दिल्ली। एशिया-ईएपी क्वालिफायर में यूएई ने गुरुवार को जापान को आठ विकेट से हराकर 2026 पुरुष टी20 विश्व कप के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। इसी के साथ अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए सभी 20 टीमें तय हो गईं। इससे पहले बुधवार को नेपाल और ओमान की टीमों ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालिफाई किया था। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा। विश्वकप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत और श्रीलंका मेजबान होने के नाते सीधे शामिल होंगे। वहीं टी20 विश्व कप 2024 की शीर्ष सात टीमें जिनमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज को भी स्वत: प्रवेश मिला है। इसके अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड ने अपनी टी20 रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई किया।



