‘वॉर 2’ की नाकामी के बाद जूनियर NTR ने रोकी ‘ड्रैगन’ की शूटिंग, डारेक्टर से कहानी पर दोबारा काम करने को कहा
साउथ के सुपरस्टार जूनियर NTR का बॉलीवुड डेब्यू उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। ‘वॉर 2’ के फ्लॅाप होने के बाद अब अभिनेता अपनी अगली फिल्म को लेकर कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः साउथ के सुपरस्टार जूनियर NTR का बॉलीवुड डेब्यू उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। ‘वॉर 2’ के फ्लॅाप होने के बाद अब अभिनेता अपनी अगली फिल्म को लेकर कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ड्रैगन की शूटिंग को बीच में ही रोकने का फैसला किया है।
जूनियर NTR ने फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील से कहा है कि वे फिल्म की कहानी पर दोबारा काम करें। अभिनेता का मानना है कि दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए फिल्म की स्क्रिप्ट को और मजबूत बनाने की जरूरत है। जूनियर NTR फिलहाल अपने करियर को लेकर बेहद सतर्क नजर आ रहे है। ‘वॉर 2’ की असफलता के बाद वे अब अपने हर प्रोजेक्ट पर सोच-समझकर फैसला लेना चाहते हैं ताकि उनकी अगली फिल्म बॅाक्स आफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर सके।
यह फैसला जूनियर NTR द्वारा अब तक शूट किए गए फुटेज की रिव्यू के बाद लिया गया है. हालांकि उन्हें फिल्माए गए सीन्स पसंद नहीं आए, लेकिन उन्हें लगता है कि कंटेंट और बेहतर हो सकता था. अभिनेता चाहते हैं कि ‘ड्रैगन’ एक बड़ी सक्सेफुल फिल्म हो और वह यह सुनिश्चित करने के लिए और इंतज़ार करने को तैयार हैं कि सब कुछ सही हो.
सोशल मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जूनियर एनटीआर ड्रैगन की क्वालिटी को लेकर बेहद सजग हैं. सूत्र ने कहा, “एनटीआर चाहते हैं कि ड्रैगन किसी भी कीमत पर सफल हो. वह इसे बेहतरीन बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार हैं.” प्रशांत नील ने जो शूट किया है, उससे अभिनेता पूरी तरह खुश नहीं हैं. हालांकि उनका मानना है कि अगर वे स्क्रिप्ट पर दोबारा काम करें तो फिल्म एक नए स्तर पर पहुंच सकती है.
‘ड्रैगन’ की स्क्रिप्ट पर फिर से होगा काम
यहां तक कि पहले से शूट किए जा चुके कुछ हिस्सों को दोबारा शूट करने की भी बात चल रही है. इस फैसले के साथ ‘ड्रैगन’ को अब ओरिजिनल प्लानिंग से ज़्यादा समय लगेगा. यह फिल्म पहले से ही बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं में से एक थी क्योंकि इसमें जूनियर एनटीआर और ब्लॉकबस्टर केजीएफ फ्रैंचाइज़ी और सालार के निर्देशक प्रशांत नील एक साथ नज़र आएंगे. प्रशांत नील जूनियर एनटीआर की इच्छानुसार सभी बदलाव करने के लिए राज़ी होंगे या नहीं, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है.


