29 साल के मशहूर क्रिकेटर के घर में पसरा मातम, पैदा होते ही ‘बेटी’ की मौत! दर्द में तड़पा स्टार।
क्रिकेट की दुनिया से एक ऐसी खबर सामने आई है..जिसने हर किसी के दिल को दुखी कर दिया है। आखिर, एक मशहूर और जवान क्रिकेटर के घर में जहां खुशियां आने वाली थीं..तो अब, वो ख़ुशी मातम में तब्दील हो गई हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः क्रिकेट की दुनिया से एक ऐसी खबर सामने आई है..जिसने हर किसी के दिल को दुखी कर दिया है। आखिर, एक मशहूर और जवान क्रिकेटर के घर में जहां खुशियां आने वाली थीं..तो अब, वो ख़ुशी मातम में तब्दील हो गई हैं।
जी हां, ये फेमस क्रिकेटर पहली बार पापा बनने जा रहा था..और, ऊपरवाले ने उन्हें ये ख़ुशी दी भी। लेकिन, इस ख़ुशी को उनसे उतनी ही जल्दी छीन भी लिया। उनके घर में जहां नन्हें कदम पड़ने वाले थे..तो, ये नन्हें कदम आने के तुरंत बाद वो भगवान के पास वापस भी चले गए।
दरअसल, ये क्रिकेटर कोई और नहीं..बल्कि, पड़ोसी मुल्क के स्टार क्रिकेटर आमिर जमाल हैं। 29 साल के आमिर के सिर पर इस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आखिर, उनकी न्यू बोर्न बेबी गर्ल उनसे हमेशा-हमेशा के लुए दूर जो हो गई है। गोद में लेने से पहले वो उन्हें छोड़कर दूसरी दुनिया में जा चुकी है।
यूं तो, किसी भी माता-पिता के लिए अपने बच्चे को खोना आसान नहीं होता। और, ये गम अब क्रिकेटर आमिर जमाल को सहन करना पड़ रहा है। दुःख की बात तो ये है कि, इस मुश्किल घड़ी में इस क्रिकेटर ने ही इस दुखद खबर को साझा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया। इस अनहोनी से पूरा परिवार टूट गया है।
तो, ये हादसा पाकिस्तान के ऑलराउंडर आमिर जमाल के साथ हाल ही में हुआ। 29 साल के इस क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपने नवजात बच्चे के निधन की जानकारी दी। आमिर जमाल ने अपने बच्चे के नन्हें हाथ की एक तस्वीर अपने X अकाउंट पर साझा की जो उनकी उंगली को पकड़े हुए थी और इसके साथ कैप्शन में लिखा ‘अल्लाह से थे, अल्लाह के पास गए। मेरे प्यारे फरिश्ते, मैं तुम्हें ज्यादा देर तक थाम नहीं सका। बाबा और मां तुम्हें बहुत याद करेंगे। जन्नत में तुम्हें सबसे ऊँचा दर्जा मिले।’
इस खबर के सामने आने के बाद से पाकिस्तानी फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के बीच शोक का माहौल है। आमिर के करीबी दोस्तों मंसूर राना, राय एम अजलान, प्रणव महाजन और बिजनेसमैन हमजा नकवी ने भी दुख जताया है। बात, आमिर जमाल की करें तो वो, पेशावर जाल्मी की ओर से पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हैं। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 8 टेस्ट, 3 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं। अब तक अपने छोटे करियर में उन्होंने टेस्ट में 21 विकेट और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में 5 विकेट लिए हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनके 40 मैचों में 99 विकेट हैं। इस साल की शुरुआत में, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें 2025–26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स से बाहर कर दिया था। उस समय आमिर ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी किया था।
आमिर जमाल आखिरी बार जनवरी 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे और इस समय लाहौर रीजन व्हाइट्स के लिए कायद-ए-आजम ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। गौरतलब है कि, आमिर जमाल का जन्म 5 जुलाई 1996 को पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2018 में उन्होंने ‘क्वैद-ए-आज़म ट्रॉफी’ में (First-class) क्रिकेट से डेब्यू किया। वो एक (Right-handed) बॉलर हैं। साथ ही वो, ऑल-राउंडर (बैटिंग+बोलिंग) भी हैं। आमिर, Northern टीम, Pakistan Television के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने 28 सितम्बर 2022 को T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। फिर, दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया। टेस्ट करियर की शुरुआत में ही उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया था।
उनका नाम कुछ-कुछ विवादों में भी सामने आया। अगस्त 2024 में उन्हें कमर की चोट की वजह से पाकिस्तान की बांग्लादेश सीरीज़ के लिए टीम से बाहर किया गया था। वहीं, मीडिया में उन्हें लेकर ये खबर भी आई थी कि उन्होंने पॉलिटिकल मैसेज दिखाया जिसके चलते उन्हें Pakistan Cricket Board (PCB) की ओर से भारी जुर्माना लगाया गया था। वहीं, अप्रैल 2025 में उन्हें Pakistan Super League (PSL) के दौरान कोड-ऑफ-कंडक्ट उल्लंघन के कारण एक मैच फीस का 5% जुर्माना भी हुआ था। बहरहाल, इस समय आमिर मुश्किल वक़्त का सामना कर रहे हैं। सभी उनके लिए दुआएं कर रहे हैं कि, वो जल्द से जल्द इस गम से बाहर निकल पाएं। और, अपने गेम को अच्छे से खेलें।



