मुसलमानों पर जुबानी जंग! NDA के वार पर बोले तेजस्वी- उनकी चिंता हम दूर करेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव में इन दिनों मुसलमानों पर जमकर जुबानी जंग देखने को मिल रही है. महागठबंधन में अब सब कुछ साफ हो चुका है, सीएम फेस से लेकर डिप्टी सीएम फेस भी तय हो चुका है. इसी के बाद से ही महागठबंधन पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. आरोप लगाए जा रहे हैं कि मुस्लिम वोटर केवल वोट बनकर रह गया है. उन्हें कोई भी बड़ा पद नहीं दिया जा रहा है. चिराग पासवान के आरोपों के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें मुसलमानों की चिंता है, जिसको हम दूर करेंगे.
तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने की बात करते हैं, जिनको बीजेपी घुसपैठिया बोलती है. उनको उपमुख्यमंत्री बनाने की बात कर रही है. हम बता देते हैं उनकी चिंता को हम दूर करेंगे. बीजेपी अति पिछड़ा से इतनी नफरत क्यों करते हैं.
तेजस्वी यादव ने अपने इस बयान से बीजेपी पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि महागठबंधन ने मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया है, जिस पर बीजेपी सवाल खड़े कर रही थी. उन्होंने इसको लेकर कहा कि बीजेपी अति पिछड़ा समाज से नफरत करती है. ऐसा इसलिए क्योंकि मुकेश उसी समाज से आते हैं.
क्या बोले थे चिराग पासवान?
चिराग पासवान ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा था कि आरजेडी 2005 में भी मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए तैयार नहीं था. आज 2025 में भी न मुस्लिम मुख्यमंत्री देने को तैयार है न उपमुख्यमंत्री है. इसके बाद ही तेजस्वी यादव ने चिंता दूर करने की बात कही है.
कैसा है बिहार में मुस्लिम वोटों का समीकरण
बिहार में लगभग 17 से 18 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले इस राज्य में यह समुदाय न सिर्फ एक बड़ा सामाजिक वर्ग है, बल्कि कई सीटों पर चुनावी गणित का निर्णायक घटक भी है. आंकड़ों के मुताबिक, बिहार की लगभग 37 सीटें मुस्लिम बहुल हैं, जहां उम्मीदवारों की हार-जीत में इस वर्ग की भूमिका अहम रहती है. ऐसे में वोटिंग से पहले मुसलमानों पर चल रही जुबानी जंग से लगभग हर राजनीतिक दल को नुकसान होने वाला है.
एआईएमआईएम ने भी उठाए थे सवाल
इंडिया महागठबंधन ने अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया है. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा जबकि वीआईपी मुखिया मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया है. इसको लेकर बीजेपी समेत एआईएमआईएम ने भी सवाल उठाए थे.
एआईएमआईएम नेता असीम वकार ने कहा था कि बिहार में 13% वाले यादव जी 18% वाले मुसलमानों से कह रहे हैं कि तुम हमें वोट दे दो हम तुम्हे बीजेपी से बचा लेंगे. उन्होंने कहा कि अब मुसलमान उपमुख्यमंत्री से नीचे कोई समझौता नहीं करेगा.

Related Articles

Back to top button