भाजपा को 4 अतिरिक्त वोट कहां से मिले : उमर

  • रास की एक सीट बीजेपी के खाते में जाने पर नेकां ने उठाए सवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में हुए राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन उम्मीदवार और बीजेपी का एक प्रत्याशी विजयी हुई है। इसे लेकर उमर अब्दुल्ला बिफरे हुए हैं। दरअसल, बीजेपी के नेता सत शर्मा ने एनसी के इमरान नबी डार को हराया, उन्हें कुल 32 वोट मिले। बीजेपी के पास 28 विधायक हैं, तो उमर ने इसी पर सवाल उठाया कि उनके पास 4 और वोट कहां से आए। उमर ने एक्स पर लिखा कि जेकेएनसी के सभी वोट चारों चुनावों में बरकरार रहे जैसा कि हमारे चुनाव एजेंट ने हर मतदान पर्ची देखी।
हमारे किसी भी विधायक ने क्रॉस वोटिंग नहीं की इसलिए सवाल उठता है कि भाजपा को 4 अतिरिक्त वोट कहां से मिले? वे कौन विधायक थे, जिन्होंने वोट देते समय गलत वरीयता संख्या डालकर जानबूझकर अपने वोट अमान्य कर दिए? क्या उनमें इतनी हिम्मत है कि वे हमें वोट देने का वादा करने के बाद भाजपा की मदद करने की बात स्वीकार करें? किस दबाव या प्रलोभन ने उन्हें यह चुनाव करने में मदद की? देखते हैं कि भाजपा की गुप्त टीम में से कोई अपनी आत्मा बेचने की बात स्वीकार करता है या नहीं! बता दें कि इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद विजयी रहे। 75 साल के रमजान चार बार विधायक रहे चुके हैं और पूर्व मंत्री बी हैं। वे पहली बार 1983 में कुपवाड़ा के हंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव जीते थे। उन्होंने 1987 और 1996 के विधानसभा चुनावों में भी ये सीट बरकरार रखी. 2002 में चुनाव हारे और फिर वह 2008 में विधानसभा जीत कर लौटे। लेकिन 2014 और 2024 में वह सज्जाद गनी लोन से हार गए।

Related Articles

Back to top button