राहुल गांधी ने NDA पर साधा निशाना, कहा- देश बनाता है बिहार का युवा

राहुल गांधी ने दरभंगा में NDA पर तीखा हमला बोला. आरोप लगाया कि नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राहुल गांधी ने दरभंगा में NDA पर तीखा हमला बोला. आरोप लगाया कि नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है. उन्होंने महागठबंधन की सरकार को हर धर्म, हर जाति की सरकार बनाने और बिहार को विकास की पटरी पर लाने का वादा किया. राहुल ने अतिपिछड़ा वर्ग के लिए ‘स्पेशल मेनिफेस्टो’ लागू करने का भी संकल्प लिया.

बिहार के सियासी रण में इंडिया और एनडीए दोनों गठबंधनों की ओर धुआंधार चुनाव प्रचार जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है. इस दौरान उन्होंने जनता से वादा किया कि महागठबंधन की सरकार हर धर्म, हर जाति की सरकार होगी. हमारी सरकार बिहार को विकास की पटरी पर लाएगी. इसमें हर वर्ग के लिए जगह होगी और सभी का सम्मान होगा. हमने अतिपिछड़ा वर्ग के लिए एक ‘स्पेशल मेनिफेस्टो’ बनाया है, जिसे हम लागू करेंगे.

जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, हिंदुस्तान में सड़क बनती है, फ्लाइओवर बनता है, पुल बनता है या कोई इमारत बनती है तो उसमें बिहार के युवाओं का हाथ होता है. आप लोगों में क्षमता है, ऊर्जा है, आप बाकी प्रदेशों को बनाते हैं लेकिन ये काम आप बिहार में क्यों नहीं कर पा रहे हैं? 20 साल से आपकी सरकार आपको झूठे वादे करती रहती है लेकिन आपकी जो शिक्षा प्रणाली है, स्वास्थ्य की जो प्रणाली है, यह सभी समाप्त हो चुके हैं.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, जब अडानी-अंबानी को जमीन चाहिए होती है, सरकार को जमीन मिल जाती है. मगर, जब किसान के बच्चों को कारखाना खोलना होता है तो अमित शाह कहते हैं- बिहार में जमीन नहीं है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला भी बोला.

राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी वोट के लिए स्टेज पर आकर डांस भी कर लेंगे. आप जो कहेंगे, वो करेंगे लेकिन चुनाव से पहले. चुनाव के बाद मोदी जी अंबानी की शादी में दिखाई देंगे, सूट-बूट वालों के साथ दिखाई देंगे. किसानों और मजदूरों के साथ नहीं दिखाई देंगे.अंबानी की शादी में नरेंद्र मोदी गए लेकिन मैं नहीं गया. नरेंद्र मोदी, अडानी-अंबानी के औजार हैं. आप ये मत सोचिए कि वो आपके चुने हुए प्रधानमंत्री हैं.नरेंद्र मोदी इन लोगों के लिए रास्ता खोलते हैं.

Related Articles

Back to top button