माही विज के तलाक की खबरों पर सोशल मीडिया में हड़कंप, एक्ट्रेस ने दिया अलग अंदाज में रिएक्शन

मनोरंजन जगत से जुड़ी खबर इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। टीवी एक्ट्रेस माही विज और उनके पति जय भानुशाली के तलाक की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मनोरंजन जगत से जुड़ी खबर इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। टीवी एक्ट्रेस माही विज और उनके पति जय भानुशाली के तलाक की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है।

अक्सर ऐसे मामले में सेलिब्रिटी कपल्स अफवाहों को खत्म करने के लिए जॉइंट स्टेटमेंट जारी करते हैं,लेकिन माही विज ने कुछ अलग किया। तलाक की खबरों पर सीधा बयान देने के बजाय उन्होंने एक अनोखे अंदाज में अपना रिएक्शन दिया। जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया। हालांकि माही विज का यह रिएक्शन साफ करता है कि वह इन अफवाहों को गंभीरता से नहीं ले रही और शांत अंदाज में स्थिति को हैंडल कर रही है।

दरअसल वायरल हो रही इस इंस्टाग्राम पोस्ट ने जय और माही की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि 14 साल की शादी के बाद जय भानुशाली और माही विज तलाक की ओर बढ़ रहे हैं. सूत्रों ने पुष्टि की कि तलाक के कागज जुलाई और अगस्त 2025 के बीच साइन होकर, फाइनल हो गए थे. इस बीच उनके तीन बच्चों (1 बेटी और दो अडॉप्टेड बच्चों) की कस्टडी का भी फैसला हो गया है.”दोनों ने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी और रिश्ते में ‘भरोसे की कमी’ को एक बड़ा कारण बताया था.

माही का कड़ा जवाब
इन तमाम दावों को खारिज करते हुए माही विज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जवाब में लिखा कि यहां सब झूठी बातें (फॉल्स नरेटिवेस) फैलाईं जा रही हैं. इतना ही नहीं, आगे उन्होंने कमेंट सेक्शन में साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए लिखा कि इस तरह से झूठे बयान पोस्ट न करें. मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी.

आपको बता दें,कि कुछ समय पहले माही ने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि लोग सिंगल माताओं और तलाकशुदा औरतों को अलग नजरिए से देखते हैं. उनका मानना है कि लोग हमेशा ड्रामा और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की उम्मीद करते हैं. तब उन्होंने लोगों से बस ‘जीने दो और जीओ’ की गुजारिश की थी.

Related Articles

Back to top button