वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, इतने श्रद्धालुओं की मौत, सीएम नायडू ने जताया दुख
जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। और कई अन्य लोग घायल हुए है। जिनमें से कुछ की हालात गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर में भगदड़ की घटना सामने आई है,
जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। और कई अन्य लोग घायल हुए है। जिनमें से कुछ की हालात गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पातल में भर्ती कराया है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताया है. मौके पर राहत बचाव का काम जारी है.
श्रीकाकुलम जिले के कासीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी के अवसर पर आज सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होने लगी थी. मंदिर भक्तों से खचाखच भरा हुआ था. इस बीच अचानक वहां भगदड़ मच गई. कई लोग नीचे गिरकर दब गए, जो भी श्रद्धालु नीचे गिरे वह दोबारा उठ नहीं सके. भीड़ उनके ऊपर से भागते हुए गुजर गई. घटना के बाद पूरे मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.
10 श्रद्धालुओं की मौत
लोगों ने जैसे-तैसे खुले स्थानों की तरफ भगाकर अपनी जान बचाई. इसके बाद मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने कई अन्य लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, कई घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. इस पूरे हादसे में मृतकों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है.
घटना को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वेंकटेश्वर मंदिर मंदिर में हुई भगदड़ की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. आगे सीएम ने बताया कि मैंने अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम इलाज देने और जनप्रतिनिधियों से घटनास्थल का दौरा करने के साथ राहत कार्यों पर निगरानी रखने के लिए कहा है.



