यूपी में महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, सपा सांसद ने योगी को घेरा!

दोस्तों एक तरफ जहां यूपी की योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन जीरो क्राइम,वीमेन एम्पावरमेंट के कागजी दावों के बीच ऐसे वीडियो या ऐसी खबरें सामने आ जाती हैं जिसे लेकर भाजपा सरकार की पोल खुल जाती है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों एक तरफ जहां यूपी की योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन जीरो क्राइम,वीमेन एम्पावरमेंट के कागजी दावों के बीच ऐसे वीडियो या ऐसी खबरें सामने आ जाती हैं जिसे लेकर भाजपा सरकार की पोल खुल जाती है।ऐसे वीडियो से साफ़ हो जाता है कि आखिर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा का क्या आलम है। प्रदेश भर की तो बात छोड़िये साहब आलम तो ये है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है। महिला सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता हुआ एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक एक युवती से मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है।

दोस्तों इस वीडियो में साफ़ पता चल रहा है कि मनचले इस तरह से आज बेख़ौफ़ घूम रहे हैं। पल्सर संचालक फ्लाई ओवर पर युवती के साथ मार पीट करता हुआ नजर आ रहा है। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने योगी सरकार पर सवाल उठा दिए। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ये यूपी का नया “रामराज” मॉडल है, जहाँ सड़क बीचो-बीच लड़की की इज्जत और सुरक्षा का live तमाशा होता है। और मुख्यमंत्री साहब का सिस्टम बस data व graph tweets में busy होता है। लखनऊ के दिल गोमतीनगर में अगर लड़की की सुरक्षा ऐसे खुलेआम कुचली जा रही है। . तो गाँव देहात में क्या हाल हो रहा होगा, खुद सोच लो।साथ ही उन्होंने लिखा कि CM साहब क्या यही है आपका सुरक्षित उत्तर प्रदेश? राज्य में अपराधी नहीं डरता… जनता डरती है।

Related Articles

Back to top button