हर सीट पर बढ़े 15175 वोट… भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- BJP और चुनाव आयोग ने चुराई हरियाणा सरकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए चुनाव आयोग और बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि हरियाणा में चुनाव में 25 लाख वोटों की चोरी की गई है. उनके इन आरोपों के बाद सियासी पारा हाई हो चुका है. राहुल के आरोपों के बाद कांग्रेस नेता नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी पीसी की थी. उन्होंने कहा कि वोट चोरी की जगह हरियाणा की सरकार ही चोरी की गई.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग ने पोलिंग वाले दिन 61.19% पोलिंग बतायी थी. इसके बाद फिर 6 तारीख को 65.65% वोटिंग दिखाई गई. 7 अक्टूबर को बताया कि 67.9% वोट पड़ी है. उन्होंने सवाल किया कि रातों-रात वोट कैसे बढ़ गयी?
उन्होंने कहा कि हरियाणा की हर विधानसभा में औसतन 15175 वोट बढ़ाकर दिखाई गईं. यह बहुत गंभीर मामला है. यह सिर्फ हरियाणा का नहीं, बल्कि पूरे देश और हमारे लोकतंत्र का सवाल है.
74,000 वोट चुराकर बीजेपी ने बादशाहपुर सीट जीती: कांग्रेस
कांग्रेस के गुरुग्राम ज़िला (ग्रामीण) अध्यक्ष वर्धन यादव जिन्होंने साल 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बादशाहपुर सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने 74,062 वोट “चुराकर” यह सीट जीती थी.
यादव ने कहा कि बादशाहपुर सीट पर बीजेपी ने पांच तरीकों से वोटों की चोरी की है. यहां 11744 फर्जी मतदाता, 7,437 फर्जी और अमान्य पते, 59,044 मतदाता जिनका एक ही पता था. इसके साथ ही 1234 गलत तस्वीरें और 353 मतदाता जिनकी आयु गलत थी. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने 74,062 वोट “चुराकर” सीट जीती थी. मैंने इस चोरी का पता 8 महीने की जांच के बाद लगा पाया है, इसके बाद मैंने पूरे मामले को राहुल गांधी को बताया था.
बैलेट पेपर की काउंटिंग में कांग्रेस थी आगे
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग को अपना काम निष्पक्षता से करना चाहिए. हालांकि वो नहीं कर रहा है. हम बार-बार कह चुके हैं कि इलेक्शन बैलेट पेपर से करवाए जाने चाहिए. इस बार भी बैलेट पेपर की काउंटिंग में कांग्रेस 73 सीटों पर लीड कर रही थी. लेकिन, ईवीएम की गिनती में पिछड़ गई. जबकि पिछले 5 चुनावों के नतीजे बताते हैं कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. ये लड़ाई केवल कांग्रेस की नहीं बल्कि लोकतंत्र की और देश के संविधान की है.



