बंगाली प्रवासियों को बांग्लादेशी बताकर झूठी खबरें फैला रही बीजेपी: ममता

  • बीजेपी एसआईआर के माध्यम से बंगाल के मतदाताओं को डराने की कोशिश कर रही

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की एसआईआर के विरोध में आयोजित एक रैली का नेतृत्व किया। ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी बंगाली प्रवासियों को बांग्लादेशी बताकर बंगाल के खिलाफ झूठी खबरें फैला रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी एसआईआर के माध्यम से बंगाल के मतदाताओं को डराने की कोशिश कर रही है। कोलकाता में आयोजित इस रैली में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी जानबूझकर बंगाली प्रवासियों को बांग्लादेशी बताकर राज्य के खिलाफ गलत सूचना फैला रही है। यह सब मतदाताओं को डराने-धमकाने की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।
ममता बनर्जी के अनुसार, मतदाता सूचियों का यह विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) बीजेपी का एक हथकंडा है। इसके जरिए वे पश्चिम बंगाल के मतदाताओं में भय का माहौल बनाना चाहते हैं। तृणमूल कांग्रेस इस कदम का पुरजोर विरोध कर रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कि निर्वाचन आयोग को अवश्य ही यह खुलासा करना चाहिए कि एसआईआर के बाद बिहार में कितने रोहिंग्या और बांग्लादेशी मिले। उधर, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद को मंगलवार को एक बेहद समझौतावादी संस्था (निर्वाचन आयोग) की ओर से की जा रही हेराफेरी करार दिया।

Related Articles

Back to top button