Dipika Kakar को कैंसर ने फिर किया परेशान, काटा गया 22% लीवर, ट्यूमर-पथरी देख डॉक्टर भी हैरान!

टीवी की सिमर के नाम से घर-घर में पहचानी जानी वालीं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पिछले छह महीनों से लिवर कैंसर से जंग लड़ने की वजह से परेशान चल रही हैं। आख़िर, 39 साल की उम्र में ही उन्हें स्टेज 2 के लिवर कैंसर ने अपना शिकार जो बना लिया।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: टीवी की सिमर के नाम से घर-घर में पहचानी जानी वालीं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पिछले छह महीनों से लिवर कैंसर से जंग लड़ने की वजह से परेशान चल रही हैं। आख़िर, 39 साल की उम्र में ही उन्हें स्टेज 2 के लिवर कैंसर ने अपना शिकार जो बना लिया।

कुछ समय पहले ही कैंसर के इलाज में उनकी एक 14 घंटे की सर्जरी भी की गई। जिससे वो फिलहाल रिकवरी मोड पर थीं। इसकी अपडेट्स वो लगातार अपने यूट्यूब व्लॉगस में शेयर कर रही थीं। तो अब, कैंसर ने उन्हें एक और बार परेशान कर दिया है। आखिर, इस जानलेवा बीमारी की वजह से उनका 22% लीवर का हिस्सा जो काट दिया गया है। और, इस बात का खुलासा भी खुद दीपिका ने ही किया है। अपनी हेल्थ पर अपडेट देते हुए दीपिका कक्कड़ ने बताया कि, वह एक और FAPI स्कैन के लिए तैयारी कर रही हैं।

उन्होंने कहा- इस महीने, मैं फिर से अपना एफएपीआई स्कैन करवाऊंगी। एफएपीआई स्कैन सीटी स्कैन के जैसा है, लेकिन इसका इस्तेमाल खास तौर से शरीर में कैंसर कोशिकाओं का पता लगाने के लिए किया जाता है। यह डॉक्टरों को यह समझने में मदद करता है कि सर्जरी या ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले कैंसर कितनी दूर तक फैल सकता है। मेरे लिए, अल्हम्दुलिल्लाह, सबसे अच्छी बात यह है कि मेरे मामले में, कैंसर ट्यूमर तक ही सीमित था। मेरे पिछले एफएपीआई स्कैन के दौरान, शरीर में कहीं और कैंसर कोशिकाएं नहीं पाई गईं। मेरे लिवर का लगभग 22% हिस्सा, जिसमें 11 सेंटीमीटर का ट्यूमर शामिल था, सर्जरी करके निकाल दिया गया।’

दीपिका ने ये भी खुलासा किया कि, जांच के बाद डॉक्टर्स ये देखकर हैरान हो गए कि 9 सेंटीमीटर के ट्यूमर के साथ साथ gall bladder में पथरी भी थी। दीपिका के इस खुलासे के बाद फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं और सभी चाहते हैं कि वो जल्दी से स्वस्थ होकर अपने घर लौट आएं।

वहीं, बता दें कि, कैंसर की वजह से ही दीपिका का हाल इतना बुरा हो गया है कि उनके बाल पूरी तरह झड़ गए हैं। जी हां, कैंसर के आफ्टर इफेक्ट्स दीपिका के शरीर पर बेहद भारी पड़ रहे हैं। दरअसल, दीपिका अपने कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान कई मुश्किलों का सामना कर रही है, जिसका जिक्र ख़ुद उन्होंने अपने एक यूट्यूब व्लॉग में किया था। उन्होंने अपनी हेल्थ अपडेट के बारे में बताया और बताया कि कैंसर ट्रीटमेंट के साइडइफेक्ट का असर उनकी डेली लाइफ पर पड़ रहा है। दीपिका ने खुलासा किया कि कैंसर के इलाज की थैरेपी के साइड इफेक्ट के कारण उनका थायरॉयड लेवल बढ़ गया। इसके अलावा उन्होंने हेयर फॉल और छालों की जानकारी भी दी।

दीपिका कक्कड़ ने व्लॉग में कहा था- “मेरी ब्लड रिपोर्ट आई। मुझे पहले हाइपोथायरायडिज्म था, और जब मेरी टारगेट थेरेपी शुरू हुई, तो मेरे डॉक्टर ने मुझे थायरॉइड के लेवल पर कड़ी नजर रखने को कहा था क्योंकि वो गड़बड़ा जाते हैं। कुछ दिनों से, मेरा पेट फूला हुआ, मूड स्विंग्स और थकान महसूस हो रही है। मुझे अल्सर यानी छाले है जो पिछले दिनों से बढ़ गया है।’’

इसके अलावा, दीपिका कक्कड़ को हेयर फॉल भी हो रहा है। जिसके बारे में उन्होंने कहा था- “मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया था कि टारगेट थेरेपी के दौरान लोगों के बाल झड़ना दुर्लभ है, लेकिन मेरे बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं। मेरे बाल कभी पतले नहीं थे, लेकिन अब ऐसा हो गया है कि, इतने पतले कि उनमें गैप दिखाई दे रहा है। इसलिए मैं हेयर पैच लगाउंगी। मेरी टारगेट थेरेपी की गोली अगले डेढ़ साल तक चलती रहेगी। मुझे उम्मीद है कि यह अपना काम बखूबी करेगी। बाकी सभी चीजों, जैसे थकान महसूस होना, नींद न आना, और स्तरों में उतार-चढ़ाव, के लिए सबसे अच्छा तरीका है समय पर जांच करवाना। सौभाग्य से, सब कुछ ठीक हो सकता है। हेल्थ बहुत जरूरी है।”

अब, इससे तो साफ़ जाहिर है कि, कैंसर ट्रीटमेंट के बाद उनकी हालत बद से बदतर हो गई है। सबसे ज़्यादा असर उनके बालों पर पड़ा है। तो, आपको यहां ये बता दें कि, इस साल मई में उन्हें कैंसर के बारे में पता चला था। इसे लेकर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने स्टेज-2 मैलिग्नेंट (कैंसर) से पीड़ित होने की खबर फ़ैंस को दी थी।

बात दीपिका कक्कड़ की करें तो, एक्ट्रेस काफ़ी समय से टीवी स्क्रीन से दूर हैं। फ़िलहाल वो सिर्फ़ यूट्यूब व्लॉग्स और सोशल मीडिया पर ही नज़र आती हैं। गौरतलब है कि, दीपिका कक्कड़ का जन्म 6 अगस्त 1986 को पुणे में हुआ था। शुरुआत में उन्होंने एयर-होस्टेस के रूप में अपने करियर को शुरू किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने लगभग 3 साल तक एयर होस्टेस का काम किया।

इसके बाद उन्हें कुछ मेडिकल प्रॉब्लम्स हुईं और उन्होंने उस नौकरी को छोड़ दिया। जिसके कुछ वक्त बाद उन्होंने एक्टिंग का रास्ता अपने लिए चुना..जिसके बाद टीवी की दुनिया में दीपिका ने कदम रखा। छोटे पर्दे की दुनिया में उनका डेब्यू साल 2010 में हुआ था, जब उन्होंने शो ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ में काम किया था। इस शो से उन्होंने डेब्यू किया था।

लेकिन, असली पहचान उन्हें कलर्स टीवी के सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से मिली। इस शो में उन्होंने ‘सिमर’ का किरदार निभाया था। अपने किरदार की वजह से उन्होंने टीवी दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बना ली थी। इसके बाद, साल 2018 में, उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस 12 में भाग लिया और इसकी विनर भी बनीं। इस शो से उनके करियर को नया मोड़ मिला और उनकी पॉपुलैरिटी में और भी इज़ाफ़ा हुआ।

निजी ज़िंदगी की बात करें तो, दीपिका ने अपने को एक्टर शोएब इब्राहिम..जिनसे उनकी मुलाक़ात सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर ही हुई थी। उनसे दूसरी शादी की थी। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर उनकी नज़दीकियां भी बढ़ गईं। गौर करने वाली बात ये है कि, उसी दौरान दीपिका का अपने पहले पति रौनक से तलाक हुआ था। बता दें कि, उनकी शादी साल 2013 में रौनक सैमसन से हुई थी, जो पेशे से एक पायलट थे। हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा समय नहीं टिक सही और 2015 में उनका तलाक हो गया।

एक ओर, जहां ये कहा जाता है कि दीपिका और शोएब के बीच ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर बढ़ी नजदीकीयों ने उनकी शादी तोड़ी। तो, वहीं दीपिका ने खुद इस पर रिऐक्शन देते हुए बताया था कि पहली शादी में वो बेहद परेशान थीं। उनके मुताबिक उन्होंने बेहद मेंटल टॉर्चर झेला था।

दीपिका की पहली शादी को लेकर ये भी बताया गया था कि उनकी इस शादी से एक बेटी थी लेकिन वो विकलांग थी। ऐसे में, दीपिका ने उन्हें पहले पति के पास छोड़ दिया था। हालांकि दीपिका कई बार ये कह चुकी हैं कि वो सब सिर्फ उनके ख़िलाफ़ बनाई जा रही अफ़वाहें हैं। अपनी पहली शादी में तमाम दुख और दर्द झेलने के बाद दीपिका को फिर से प्यार मिला। तब, उन्होंने खुद को दूसरा मौका दिया और शोएब के लिए महसूस करने लगीं। कुछ सालों की डेटिंग के बाद 22 फरवरी 2018 को उन्होंने भोपाल में एक पारंपरिक मुस्लिम समारोह में निकाह किया।

वहीं, दोनों शादी के पूरे 5 साल बाद माता-पिता बने। ये जर्नी भी दीपिका के लिए आसान नहीं रही क्योंकि माँ बनने से पहले उन्होंने अपने एक बच्चे को खो दिया था। जिसके बाद साल 2023 में उनके घर बच्चे के कदम पड़े थे। उनके बेटे का जन्म 21 जून 2023 को हुआ, जिसका नाम उन्होंने ‘रूहान इब्राहिम’ रखा। जन्म के समय दीपिका के बेटे रूहान के प्रीमैच्योर होने की वजह से उन्हें 19 दिनों तक NICU में रखा गया था। दीपिका ने जब बेटे का चेहरा दुनिया के सामने रिवील किया था तो उनके बेटे के रंग-रूप का कुछ इंटरनेट यूजर्स ने बेहद मजाक बनाया था। लोग छोटे से बच्चे को ट्रोल करने से भी बाज नहीं आए थे।

मां बनने के बाद दीपिका ने टीवी पर फिर से वापसी की थी। उन्होंने स्टार प्लस के शो “कहां हम कहां तुम” में काम किया था। शो में उनके साथ एक्टर करण वी ग्रोवर नजर आए थे। ये सीरियल 2019 में आया था और 2020 में कोरोना वायरस आने के समय ये ऑफ़ एयर हो गया था। दीपिका इस शो के बाद फिर से स्क्रीन से दूर हो गईं थीं..जिसके बाद वो कुछ समय पहले रियलिटी शो Celebrity MasterChef India का हिस्सा बनीं। इस शो में वापसी उन्होंने चार साल के ब्रेक के बाद की।

वहीं, एक्टिंग-व्लॉगिंग के अलावा दीपिका अपने नाम से फैशन-ब्रांड ‘ Label DKI’ भी चलाती हैं। उन्होंने अपना यह ड्रीम प्रोजेक्ट अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया था। उनका ब्रांड ऑनलाइन एथनिक कपड़े बेचता है। हालांकि उनका ये ब्रांड विवादों में भी आ चुका है।

लॉन्च के बाद, ब्रांड को सोशल मीडिया पर कपड़ों की क्वालिटी और कीमत को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा था। वहीं, एक फैशन डिजाइनर ने ये भी आरोप लगाया था कि दीपिका ने उन्हें नौकरी पर रखा लेकिन सैलरी नहीं दी। साथ ही, इसके बंद होने की अफवाहें भी फैलीं। हालांकि, दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने इन अफवाहों को खारिज किया और जानकारी दी कि ब्रांड बंद नहीं हुआ। अब उनके ब्रांड ने जूलरी बेचना भी शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button