BJP राज में ब्राम्हणों पर हो रहा जुल्म, मोदी हिंदुओं का वोट के लिए कर रहे इस्तेमाल
मोदी के दावे की खुली पोल... बीजेपी राज में हिंदू सुरक्षित नहीं... गुजरात के सूरत में ढाबे पर काम करने वाले युवक को दंबग ने जमकर पीटा...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों आज हम एक ऐसी की खबर की बात करेंगे… जिसने पूरे देश में तहलका मचा दिया है.. जी हां दोस्तों मोदी सहित बीजेपी के तमाम नेता सभी मंचों से सनातन की बात करते हैं.. और सनातन को लेकर तमाम दावे करते हैं.. हिंदू- मुसलमान के नाम पर वोट लेते हैं… लेकिन देश में हिंदू कितने सुरक्षित हैं इसका अंदाजा आप एक वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.. बता दें कि मोदी के गढ़ गुजरात से एक ऐसा वीडियो सामने आया है.. जिसने मानवता को शर्मशार करके रख दिया है… और इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है.. मोदी चुनाव आते ही रोजगार देने की लंबी-लंबी बाते तो खूब करते हैं.. कि सत्ता में आने के बाद भारत को अमेरिका बना देंगे… लेकिन चुनाव जीतते ही सारा फोकस गुजरात पर हो जाता है.. गुजरात में फैक्ट्रियां लगाई जाती है.. वहां के समृद्धि की बात की जाती है.. जिसके चलते अन्य राज्यों के युवा गुजरात में नौकरी करने जाते हैं…
जिसका फायदा गुजरात वालों को होता है.. बाहरी मजदूरों को कम दाम पर रखा जाता है.. और उनका शोषण किया जाता है.. मोदी सत्ता में रहते हुए अपने गुजराती भाईयों का खूब साथ दे रहे हैं… और गुजरात में ही देश का सारा पैसा लगा रहे हैं.. देश की जनता टैक्स देती है.. लेकिन गुजरात को छोड़कर किसी अन्य का विकास नहीं होता है.. सभी राज्यों का विकास सिर्फ गुजरात में ही दिखाई देता है.. जिसके चलते अन्य राज्यों के लोग गुजरात में रोजगार की तलाश में जाते हैं.. और वहां पर नौकरी करते हैं.. और आये दिन वहां पर उनका शोषण किया जाता है.. रोज वीडियो वायरल होते हैं.. लेकिन गुजरात लॉबी अपने भाईयों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है.. और दंबग आराम से रौब झाड़ते हुए खुलेआम गुंडई करते हैं.. और क्रूरता की सभी हदों को पार कर देते हैं..
हम आज आपको दिखाएंगे कि सूरत के ढाबे पर किस तरह से मध्यप्रदेश के एक युवक को बेरहमी से मारा जाता है… और चाकू के नोक पर पैर चाटने के लिए मजबूर किया जाता है.. और डर के मारे युवक लाइव दबंग का पैर चाटता है…
भोला भाई.. मैं सूरत वापस नहीं आऊंगा… दोस्तों तो आपने वीडियो देखा कि.. किस तरह से दबंग द्वारा युवक को मजबूर किया जा रहा है.. और कैमरे पर पैर चटवाया जा रहा है… और पीड़ित युवक छोड़ देने के लिए गुहार लगा रहा है.. कि भोला भाई छोड़ दो.. भोला भाई छोड़ दो.. अब दोबारा हम कभी सूरत नहीं आऊंगा.. वहीं अब सवाल उठता है कि क्या यहीं मोदी का गुजरात मॉडल है जिसका ढिंढोरा मोदी सहित पूरी गुजरात लॉबी पूरे देश में पीतती है.. कि गुजरात में हमने यह कर दिया.. गुजरात में हमने वह कर दिया… हिंदू-मुस्लिम करने वाले मोदी को अब यह वीडियो नहीं दिखाई दे रहा होगा… कि किस तरह से एक ब्राम्हण युवक के साथ उनके गढ़ में जुल्म हो रहा है.. सिस्टम आंखे बंद किए पूरा खेल देख रहा है.. गोदी मीडिया को भी यह मामला नहीं दिखाई दे रहा है…
वहीं गोदी मीडिया को जनता की पीड़ा नहीं दिखाई दे रही है.. उसको तो सिर्फ मोदी एंड कंपनी की चरण बंदना करने से ही फुरसत नहीं मिलती है.. तो मोदी का असली चेहरा जनता के सामने कैसे लाए.. अगर कोई सरकार से सवाल पूछ ले तो वह देश के लिए खतरा हो जाता है.. और उसको मोदी सरकार देशद्रोही तक करार दे देती है.. मोदी गोदी मीडिया और वोट चोरी करके सत्ता में काबिज है.. और अब जनता जाग चुकी है.. जनता को पता चल चुका है कि अब मोदी राज में किसी भी तरह का कोई विकास नहीं होगा.. सिर्फ जुमलो से काम चलाना पड़ेगा… हिंदूओं की रक्षक बताने वाली भाजपा और उससे जुड़े तमाम हिंदूं संगठन की आंखे इस वीडियो पर बंद हो गई है.. कोई भी सनातन धर्म का रक्षक सामने नहीं आया है.. और सामने आए भी तो कैसे… विश्वगुरू के नाकामी की पोल जो खुल जाएगी…
आपको बता दें कि विश्वगुरू की नाकामी पर पर्दा डालने के लिए गोदी मीडिया तो है ही.. साथ ही तमाम ऐसे संगठन है जो विश्वगुरू का महिमामंडन करते हैं.. जिसके चलते मोदी एंड कंपनी की दुकान चल रही है.. वहीं अब आपको जागने की बारी है.. मोदी के झूठी बातों से बाहर निकलकर अपने ऊपर हो रहे जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बारी है… दोस्तों इस सरकार से देश की जनता का भला होने वाला नहीं है… वहीं यह कोई पहला मामला नहीं है… जब किसी युवक के साथ बर्बरता की गई हो.. ऐसे तमाम मामले रोज सामने आते हैं और तमाम मामले दब जाते हैं.. कभी हिंदुओं की हत्या कर दी जाती है.. तो कभी उनपर हमले किए जाते हैं,.. लेकिन खुद को हिंदू हृदय सम्राट बताने वाले बीजेपी नेताओं और भक्तों को आम जनता की पीड़ी नहीं दिखाई देती है…
आपको बता दें कि ये पूरा मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है.. जहां अमरोली में एक दबंग ने ढाबे में काम करने वाले को न सिर्फ चाकू की नोंक पर पीटा है.. बल्कि पैर चाटने के लिए मजबूर किया गया… इस पूरी घटना के दो वीडियो सामने आए हैं.. जिसमें बेरहमी से पिट रहे पीड़ित बार-बार गुहार लगा रहा है कि भोला भाई, मैं सूरत कभी वापस नहीं आऊंगा.. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है… आरोपी का तलाश की जा रही है..
पुलिस के मुताबिक, माइग्रेट लेबर से मारपीट की घटना सूरत के अमरोली इलाके में एक ढाबे में हुई… पीड़ित की पहचान सुधीर पांडे के रूप में हुई है.. जो मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है.. वह सूरत में एक ढाबे में काम करता था.. घटना के बाद डर के मारे वह शहर छोड़कर भाग गया है.. वीडियो में सुधीर पांडे अपने हमलावर को भोला भाई बोल रहा है.. और लगातार माफी की गुहार लगा रहा है.. हमलावर का चेहरा साफ दिख रहा है.. जो चाकू लेकर पांडे को धमका रहा है..
वहीं वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि हमलावर ने पांडे को सिर्फ पीटा ही नहीं.. बल्कि अपमानित करने के लिए उसके पैर चाटने पर भी मजबूर किया.. पुलिस के मुताबिक, इस घटना के दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं.. जिन्हें हमलावर ने खुद रिकॉर्ड किया.. बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया… दूसरे वीडियो में भी दबंग ने लाल टी-शर्ट पहनी हुई है.. और सुधीर पांडे के बाल खींचकर पीट रहा है.. आरोपी भोला भाई चाकू पकड़े हुए पांडे को चेतावनी दे रहा है.. कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसे और भी गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा..



