MCD उपचुनाव के लिए AAP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए विस्तार से

दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अलग-अलग वार्डों से कुल 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अलग-अलग वार्डों से कुल 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आगामी एमसीडी (MCD) उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें AAP ने अलग-अलग वार्डो से 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इस लिस्ट के मुताबिक दक्षिण पुरी से पार्टी ने राम स्वरूप कनौजिया को मैदान में उतारा है. वहीं संगम विहार ए से अनुज शर्मा पर भरोसा जताया गया है. इसके साथ ही ग्रेटर कैलाश से ईशना गुप्ता, विनोद नगर से गीता रावत को टिकट दिया गया है. दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ये उपचुनाव 30 नवंबर 2025 को होंगे. वहीं चुनाव के बाद वोटों की गिनती 3 दिसबंर को की जाएगी.

Related Articles

Back to top button