माइकल जैक्सन की बायोपिक का ट्रेलर जारी, रिकॉर्ड तोड़ रहा व्यूज- फैंस बोले किंग ऑफ पॉप अमर है

दुनियाभर के फैंस के दिलों पर राज करने वाले लेजेंडरी सिंगर माइकल जैक्सन एक बार सुर्खियों में हैं। उनके जीवन पर आधारित फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है,

4पीएम न्यूज नेटवर्क: दुनियाभर के फैंस के दिलों पर राज करने वाले लेजेंडरी सिंगर माइकल जैक्सन एक बार सुर्खियों में हैं। उनके जीवन पर आधारित फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है,जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। रिलीज के कुछ ही समय में ट्रेलर ने रिकॉर्ड व्यूज का आकड़ा पार कर लिया है।

माइकल जैक्सन ने अपने करियर में शानदार संगीत और डांस से पूरी दुनिया को दीवाना बनाया। उनका करियर जितना सफल रहा, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही रहस्यमयी रही। यही वजह है कि फैंस उनके जीवन पर बन रही इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित है। कला की दुनिया में कई कलाकार आए और गए, लेकिन आज भी किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन का जादू बरकरार है। अब फैंस बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है, ताकि वे अपने पसंदीदा कलाकार की कहानी बड़े पर्दे पर देख सकें।

कला की दुनिया में कई सारे कलाकारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी है और फैंस का दिल जीता है. लेकिन आज भी सबसे बड़ा कलाकार माइकल जैक्सन को ही माना जाता है. माइकल ने अपने करियर में शानदार काम किया और अपने डांस से दुनियाभर के लोगों को ना सिर्फ इंप्रेस किया बल्कि इंस्पायर भी किया. उनका करियर तो काफी सक्सेसफुल रहा लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ आज भी मिस्टीरियस मानी जाती है. अब किंग ऑफ पॉप पर फिल्म आ रही है. इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है और फैंस अब माइकल जैक्सन की फिल्म को देखने के लिए बरकरार हैं.

कितने बरकरार हैं ये तो ट्रेलर रिलीज के एक दिन में ही पता चल गया है. माइकल टाइटल से आ रही फिल्म के ट्रेलर को हाल ही में रिलीज किया गया है. और इसकी रिलीज के साथ ही ट्रेलर ने दुनियाभर में धमाल मचा दिया है. व्यूअरशिप के मामले में इसने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस ट्रेलर की लॉन्च के बाद इसके वर्ल्डवाइड व्यूज 24 घंटे में 116.20 मिलियन हो चुके हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड जॉन विक चैप्टर 4 के ट्रेलर के नाम था. लेकिन जारी होने के 6 घंटे में ही माइकल जैक्सन की फिल्म के ट्रेलर ने इसे पीछे छोड़ दिया.

माइकल ट्रेलर को इतना पसंद किया गया कि इस ट्रेलर ने एक दिन में ही अब तक के जितने स्टार्स की बायोपिक आई हैं उनके ट्रेलर को पीछे छोड़ दिया. इससे ये साफ होता है कि माइकल जैक्सन का भौकाल अभी भी कायम है और उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेलर के व्यूज के मामले में इस फिल्म ने टेलर स्विफ्ट बायोपिक को भी पीछे छोड़ दिया है जिसके 96.1 मिलियन व्यूज थे.

इसके अलावा बॉब मार्ले की बायोपिक के ट्रेलर के 60 मिलियन व्यूज थे और बॉब डेलन की बायोपिक के ट्रेलर को 47.20 मिलियन व्यूज मिले थे. मतलब एक दिन में ही माइकल का ट्रेलर किसी आंधी की तरह आया और सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले. ये फिल्म 24 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म में जाफर जैक्सन लीड रोल प्ले कर रहे हैं जो रिश्ते में माइकल के बड़े भाई के बेटे हैं.

Related Articles

Back to top button