आईआईटी प्लेसमेंट डेटा छिपा रही सरकार

  • जयराम ने भाजपा को घेरा आईआईटी में सैलरी गिरी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस ने रोजगार को लेकर एकबार फिर मोदी सरकार तीखा वार किया है। जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर आईआईटी प्लेसमेंट डेटा छिपाने का आरोप लगाया। नए आंकड़े कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों के चयन व औसत वेतन पैकेज में भारी गिरावट दर्शाते हैं। रमेश ने इसे बढ़ती बेरोजगारी व वेतन स्थिरता का गंभीर संकेत बताया, जो प्रतिष्ठित संस्थानों को भी प्रभावित कर रहा है, जिससे देश की आर्थिक चुनौतियां उजागर होती हैं। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने सोमवार को मोदी सरकार पर आईआईटी से कथित तौर पर डेटा छिपाने का आरोप लगाया, जिसमें प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों के प्रतिशत और कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से अंतिम वर्ष के बीटेक छात्रों द्वारा प्राप्त औसत वेतन पैकेज में काफी गिरावट दिखाई गई है।
कांग्रेस सांसद ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा कि आईआईटी के नए आंकड़े – जिन्हें मोदी सरकार ने संकलित किया लेकिन प्रकाशित नहीं किया – प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों के प्रतिशत और कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से अंतिम वर्ष के बीटेक छात्रों द्वारा प्राप्त औसत वेतन पैकेज में उल्लेखनीय गिरावट दिखाते हैं। रमेश ने आरोप लगाया कि 2021-22 और 2023-24 के बीच – सात सबसे पुराने आईआईटी में प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों में 11 प्रतिशत अंकों की गिरावट और वेतन में 0.2 लाख रुपये की गिरावट देखी गई। अगले सबसे पुराने आठ आईआईटी में प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों में 9 प्रतिशत अंकों की गिरावट और वेतन पैकेज में 2.2 लाख रुपये की गिरावट देखी गई। आठ सबसे नए आईआईटी में प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों में 7.3 प्रतिशत अंकों की गिरावट और वेतन पैकेज में 1 लाख रुपये की गिरावट देखी गई।

अंतर्राष्ट्रीय रोजगार स्थानांतरण अधिनियम खतरनाक

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को अमेरिकी सीनेट में पेश किए गए अंतर्राष्ट्रीय रोजग़ार स्थानांतरण अधिनियम या हायर अधिनियम पर चिंता जताई और कहा कि इसके भारत के आईटी और सेवा क्षेत्रों पर दूरगामी परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हायर अधिनियम अमेरिका में इस बढ़ती मानसिकता को दर्शाता है कि भारत में सफेदपोश नौकरियां नहीं जानी चाहिए, ठीक उसी तरह जैसे चीन में नीलीपोश नौकरियां गायब हो गईं। इस संरक्षणवादी भावना के भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों पर दूरगामी प्रभाव पड़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button