दिल्ली प्रदूषण पर AAP का हल्लाबोल, कहा- खासी से परेशान दिल्लीवासी, CM इस्तीफा दें

आम आदमी पार्टी के नेता अंकुश नारंग ने कहा कि दिल्लीवासी खांसी से थक चुके हैं. बीजेपी के खोखले वादे सामने आ गए हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए AAP ने दिल्ली की रेखा सरकार पर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी के नेता अंकुश नारंग ने कहा कि दिल्लीवासी खांसी से थक चुके हैं. बीजेपी के खोखले वादे सामने आ गए हैं. एक मेयर जो अपने इलाके को साफ नहीं कर सकता, वह दिल्ली को कैसे ठीक करेगा. उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता के इस्तीफे की मांग की.

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर दिल्ली नगर निगम की आम सभा की बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एमसीडी नेता और आप नेता अंकुश नारंग ने कहा कि प्रदूषण का स्तर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. दिल्लीवासी खांस-खांस कर थक चुके हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 700 तक पहुंच गया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक बेहद निकम्मी सरकार है. सत्ता में आने से पहले उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन सारे वादे खोखले साबित हुए हैं. पानी के छिड़काव यंत्र काम नहीं कर रहे हैं. इस चार इंजन वाली भाजपा सरकार पर शर्म आनी चाहिए, जिसने दिल्ली को बारिश और जलभराव में डुबो दिया. अब वे लोगों को प्रदूषण से मरते हुए देख रहे हैं.

आप नेता अंकुश नारंग ने कहा कि एक मेयर जो अपने इलाके की सफाई नहीं कर सकता, एक मेयर जो अपने इलाके को जलभराव से नहीं बचा सकता. वह दिल्ली को कैसे ठीक कर सकता है? उसे इस्तीफा दे देना चाहिए. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को इस्तीफा दे देना चाहिए.

Related Articles

Back to top button