धर्म बदलकर जितेंद्र त्यागी बने वसीम रिजवी हरिद्वार धर्म संसद मामले में अरेस्ट
Jitendra Tyagi changed religion, Wasim Rizvi arrested in Haridwar Dharma Sansad case
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। हरिद्वार में हुई धर्म संसद में विवादित बयानबाजी को लेकर दर्ज केस में धर्म बदलकर जितेंद्र त्यागी बन चुके वसीम रिजवी गुरुवार को गिरफ्तार कर लिए गए। हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड पुलिस ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रिजवी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में फिलहाल किसी दूसरे की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
लम्बे समय से इस्लाम धर्म के खिलाफ टिका-टिप्पणी कर रहे शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने हाल ही में इस्लाम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म स्वीकार किया था। इस्लाम धर्म के खिलाफ अपनी किताब को लेकर सुर्खियों में आए वसीम रिजवी को इसके बाद जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी के नाम से जाना जाने लगा। इसी जितेंद्र त्यागी व कुछ और लोगों पर हरिद्वार में आयोजित एक कथित धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ जहरीली बयानबाजी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसी मुकदमे के सिलसिले में जितेंद्र को आज हरिद्वार आते वक्त हरिद्वार पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर हिरासत में लिया हिरासत में लेने के बाद पुलिस वसीम रिजवी को लेकर हरिद्वार कोतवाली पहुंची। इस धर्मसंसद का आयोजन खड़खड़ी स्थित स्थित वेद निकेतन में 17 से 19 दिसंबर तक हुआ था। जिसके मुसलमानों के खिलाफ जहरीले भाषण देने का वीडियो वायरल होने के बाद जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
ज्वालापुर निवासी गुलबहार खां ने शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में मुकदमे में चार संतों के नाम भी जोड़े गए। गिरफ्तारी के बाद पुलिस जितेंद्र से जरूरी पूछताछ कर रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।