दूसरे टेस्ट में गिल के खेलने पर संशय बरकरार

  • 22 नवंबर से खेले जाने वाले मैच के लिए गुवाहाटी पहुंची भारत-अफ्रीका टीम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गुवाहाटी। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए गुवाहाटी पहुंच गई हैं। अफ्रीका ने कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारतीय टीम की नजरें अब 22 नवंबर से बारसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम में होने इस मैच में बराबरी करने पर टिकी होंगी। भारतीय टीम के साथ कप्तान शुभमन गिल भी कोलकाता से गुवाहाटी गए हैं।
गिल को पहली पारी में बल्लेबाजी करते वक्त चोट लग गई थी गिल अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनके दूसरे टेस्ट में खेलने पर संशय है। पूरी संभावना है कि गिल होने वाले अभ्यास सत्रों के दौरान खुद को फिट साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि, कप्तान की चोट ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है। वहीं पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लबाजों की स्पिनरों को खेलने की कमजोरी का खुलासा हो गया। कोलकाता टेस्ट के बाद ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर एक बड़ा खतरा बन गए हैं, ऐसे में स्पिन का सामना करने में सक्षम दाएं हाथ के बल्लेबाज की टीम को सख्त जरूरत है। मौजूदा कोचिंग स्टाफ और चयन समिति को सरफराज खान, करुण नायर या अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाडिय़ों पर ज्यादा भरोसा नहीं है, जबकि ये तीनों स्पिन को अच्छी तरह से खेलते हैं। उनका सीधा तर्क यह है कि भले ही साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल दोनों बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं, लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करने पर युवा खिलाडिय़ों की दबाव झेलने की क्षमता पर विश्वास की कमी का संकेत मिलेगा।

रोहित ने गंवाया वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान

दुबई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान का ताज गंवा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद रोहित 50 ओवर के प्रारूप में शीर्ष बल्लेबाज बन गए थे, लेकिन आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में रोहित दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की मदद से वनडे में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। मिचेल न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं जो वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान तक पहुंचे हैं। मिचेल के वर्तमान में 782 रेटिंग अंक हैं जो रोहित से एक अंक अधिक है। रोहित लगभग तीन हफ्ते तक शीर्ष पर रहे। भारत के शुभमन गिल (चौथे), विराट कोहली (पांचवें) और श्रेयस अय्यर (आठवें) शीर्ष 10 बल्लेबाजों में शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button