गुजरात में AAP की लहर, BJP के रोकने पर भी नहीं रुक रहे लोग, बदलाव तय!

आदिवासी नेता चैतर वसावा की सक्रियता से गुजरात की राजनीति में नई हलचल देखी जा रही है... उनकी ‘ज्वाइन गुजरात’ सभाओं में लगातार...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गुजरात की राजनीति में इन दिनों एक नई हलचल है.. लंबे समय से बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले इस राज्य में आम आदमी पार्टी तेजी से अपनी जड़ें जमा रही है.. पार्टी की ‘ज्वाइन गुजरात’ जन सभाओं के जरिए लोग बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं.. ठंडी रातों में भी सभाओं में बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और बच्चे दिखाई दे रहे हैं.. यह बदलाव सिर्फ एक सभा तक सीमित नहीं है.. बल्कि पूरे गुजरात में फैल रहा है.. बीजेपी को लग रहा है कि उनका वोट बैंक हिल रहा है..

गुजरात की राजनीति को समझने के लिए थोड़ा पीछे चलते हैं.. 1980 के दशक से यहां बीजेपी का दबदबा है.. 1995 से लगातार बीजेपी सत्ता में है.. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 156 सीटें जीतीं.. जबकि AAP ने पहली बार 182 में से 5 सीटें हासिल की.. यह छोटी शुरुआत थी.. लेकिन AAP ने दिखा दिया कि वे दिल्ली और पंजाब की तरह यहां भी शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार मुक्त शासन का वादा कर सकते हैं..

वहीं अब 2026 में लोकल बॉडी इलेक्शन आने वाले हैं.. तालुका पंचायत, जिला पंचायत और नगर पालिकाओं के चुनाव गुजरात की सियासत का आईना होंगे.. AAP ने सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है.. इसी कड़ी में झालोद में चैतर वसावा की सभा में हजारों लोग पहुंचे.. इसी तरह, छोटा उदयपुर में 8 नवंबर को राकेश भारती ने वीडियो शेयर किया.. जिसमें सभा का जनसैलाब दिखा.. ये तस्वीरें साफ बताती हैं कि AAP का अभियान सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं, गांवों तक पहुंच गया है..

बता दें कि बीजेपी की चिंता इसलिए बढ़ रही है.. क्योंकि गुजरात में किसान आंदोलन और आदिवासी असंतोष उफान पर है.. अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट किया कि गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में किसानों का सैलाब साफ संदेश दे रहा है.. अब बीजेपी की तानाशाही नहीं चलेगी.. केजरीवाल ने वीडियो में कहा कि बीजेपी किसानों पर लाठीचार्ज कर रही है.. जबकि AAP उनके हक की लड़ाई लड़ रही है.. यह बयान 1985 के किसान आंदोलन का जिक्र करता है.. जब कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया गया था.. वहीं इतिहास दोहराने की आशंका से बीजेपी हिली हुई है..

‘ज्वाइन गुजरात’ AAP का एक बड़ा जन संपर्क अभियान है.. इसका मकसद पूरे गुजरात को जोड़ना और लोगों को पार्टी से जोड़ना है.. यह अभियान जून 2025 से शुरू हुआ.. पहले यह ‘गुजरात जोड़ो’ के नाम से चल रहा था.. लेकिन अब ‘ज्वाइन गुजरात’ बन गया.. इसका फोकस आदिवासी बेल्ट, किसान इलाकों और युवाओं पर है.. सभाओं में AAP दिल्ली के मॉडल की बात होती है.. जिसमें मुफ्त बिजली, पानी, अच्छी स्कूल और अस्पताल आदि जमीनी मुद्दे शामिल है…

चैतर वसावा ने एक वीडियो पोस्ट किया.. और उन्होंने लिखा कि रात को वलसाड के गोरवाड़ा में जन्सभा हुई… जिसमें गुजरात प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रो. बृजराज सोलंकी, लोकसभा प्रभारी राजूभाई पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष जीतूभाई देसाई, आयोजक निमेश सोलंकी, करणी सेना के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में नेता मौजूद रहे.. वहीं वीडियो में ठंडी रात में भीड़ दिख रही है.. जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भारी मात्रा में शामिल है.. जिसको लेकर वसावा ने कहा कि लोगों को रोकने की कोशिश हो रही है.. लेकिन वे अपनी स्वइच्छा से आ रहे हैं.. यह बदलाव का संकेत है..

आपको बता दें कि प्रो. बृजराज सोलंकी AAP गुजरात के युवा अध्यक्ष हैं.. वे 2022 में पार्टी में शामिल हुए.. भास्कर इंग्लिश की 21 सितंबर 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक सोलंकी ने राजकोट के जासन में बीजेपी नेता कुंवरजी बावलिया को चैलेंज किया.. बारिश के बावजूद लोग सुनते रहे.. सोलंकी डांसर, एक्टर और अब पॉलिटिशियन हैं.. वे वीर मंधाता संगठन के युवा अध्यक्ष भी हैं.. वहीं वलसाड सभा में उनकी मौजूदगी ने युवाओं को आकर्षित किया..

वहीं इस अभियान की सफलता के आंकड़े देखें… तो आप की दो बड़ी रैलियां गुजरात में हुई.. जिसमें किसान, व्यापारी, महिलाएं और युवा शामिल हुए… जो बीजेपी की तानाशाही से तंग आ चुके हैं… बता दें कि इस रैली में इशुदान गढ़वी, चैतर वसावा जैसे नेता इसमें शामिल हुए… और 7 अक्टूबर को 2500 कांग्रेस कार्यकर्ता AAP में शामिल हुए.. 19 नवंबर को वलसाड में 500 बीजेपी-कांग्रेस नेता AAP में शिफ्ट हो गए.. जी न्यूज गुजराती की रिपोर्ट बताता है कि भाजप-कांग्रेस के गढ़ में बड़ा गैप.. और 500 नेता AAP में शामिल..

वहीं 20 नवंबर की रात वलसाड जिले के गोरवाड़ा गांव में AAP की सभा हुई.. ठंड इतनी कि लोग कांप रहे थे.. लेकिन भीड़ कम नहीं हुई.. लोकसभा प्रभारी राजूभाई पांडे ने कहा कि गुजरात बदलने वाला है.. AAP सबके लिए है.. पूर्व जिला अध्यक्ष जीतूभाई देसाई ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.. आयोजक निमेश सोलंकी ने बताया कि 300 से ज्यादा लोग नए सदस्य बने.. करणी सेना के गजेंद्र सिंह ने युवाओं को जोड़ा..

 

Related Articles

Back to top button