कई सितारों की आखिरी फिल्म निधन के बाद हुई थी रिलीज, जानिए विस्तार से
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' उनकी मौत के बाद रिलीज होगी. और भी कई ऐसे फिल्मी सितारे रहे हैं, जिनकी आखिरी फिल्म उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ उनकी मौत के बाद रिलीज होगी. और भी कई ऐसे फिल्मी सितारे रहे हैं, जिनकी आखिरी फिल्म उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी.

बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया. पर्दे पर फिल्मों में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया. उनके करियर की आखिरी फिल्म अभी रिलीज होनी बाकी है. उस फिल्म का नाम है ‘इक्कीस’, जो उनके निधन के एक महीने के बाद 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.

बॉलीवुड में और भी कई ऐसे एक्टर रहे हैं, जिनकी आखिरी फिल्म उनके मौत के बाद रिलीज हुई थी. इस लिस्ट में एक नाम सुशांत सिंह राजपूत का भी है. जून 2020 में उनकी मौत हुई थी. वहीं उनकी आखिरी पिक्चर ‘दिल बेचारा’ जुलाई 2020 में रिलीज हुई थी.

इस लिस्ट में एक नाम श्रीदेवी का भी है. उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान की ‘जीरो’ थी. इसमें श्रीदेवी कैमियो रोल में दिखी थीं. ये फिल्म उनके निधन के लगभग 10 महीने बाद दिसंबर 2018 में आई थी.

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ उनके निधन के लगभग 2 साल के बाद रिलीज हुई थी. इस फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग अधूरी रह गई थी, जिसे बाद में परेश रावल ने पूरा किया था.

एक नाम भारत के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना का भी है. जुलाई 2012 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी आखिरी फिल्म ‘रियासत’ थी, जो साल 2014 में रिलीज हुई थी.

इसी साल 19 सितंबर को सिंगर जुबिन गर्ग ने दुनिया को अलविदा कहा. उसके बाद 31 अक्टूबर को उनकी आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ रिलीज हुई. इसमें जुबिन ने एक्टिंग भी थी और राइटिंग का भी काम किया था.


