कंगना के कैंसर जैसे घुसपैठिए वाले बयान पर सुरेंद्र राजपूत ने जमकर लताड़ा

अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल SIR को लेकर चल रहे सियासी बवाल के बीच कंगना का ये बयान सुर्ख़ियों में बना हुआ है और विपक्ष इस बयान का जमकर विरोध कर रहा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल SIR को लेकर चल रहे सियासी बवाल के बीच कंगना का ये बयान सुर्ख़ियों में बना हुआ है और विपक्ष इस बयान का जमकर विरोध कर रहा है।

आपको बता दें कि भाजपा सांसद कंगना रनौत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पर केंद्र सरकार को निशाना बनाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. कंगना ने अवैध घुसपैठ की समस्या की तुलना कैंसर से करते हुए कहा कि देश ऐसे घुसपैठियों को चुनावी व्यवस्था से हटाने का समर्थक है. नई दिल्ली के पुराने संसद भवन में संविधान दिवस समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा कि देश किसी की धमकी से डरने वाला नहीं है. शरीर में कैंसर की तरह, पूरा देश घुसपैठियों को निकालना चाहता है.

फिर क्या कंगना ने घुसपैठियों को शरीर में कैंसर की तरह बताया जिस पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कंगना के सारे बयान जहरीले होते है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि “कंगना रनौत के सारे बयान बेहद जहरीले हैं. उन्हें राजनीति की तो कोई समझ नहीं है और जिस तरह से वो लगातार हमारे पंजाब के किसानों, हमारी धरती माता के बेटों और हमारे अन्नदाताओं को आतंकवादी कहती हैं. जो उनकी माताओं और बहनों को कह सकती है कि ये सौ-सौ रुपये में धरने पर बैठती है ऐसे बेहुदे लोगों के खिलाफ बयान देने का कोई मतलब नहीं है.”

गौरतलब है कि कंगना का यह कोई पहला बयान नहीं है बल्कि इससे पहले भी वो इसी तरह के विवादित बयान देती रही हैं। आपको बता दें कि इससे पहले पिछले महीने, कंगना ने कहा था कि विपक्षी दलों को एसआईआर से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची संशोधन के दूसरे चरण की घोषणा के बाद कंगना ने पहले भी कहा था कि SIR प्रक्रिया से नकली मतदाताओं, घुसपैठियों और वोटर कार्ड बेचने वालों की पहचान होगी, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होगी. बयान के दौरान कंगना ने पाकिस्तान पर भी कटाक्ष किया और राम मंदिर के ध्वजारोहण को लेकर MEA के जवाब पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पाकिस्तान भीख का कटोरा बन गया है और भारत के आंतरिक मामलों पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं रखता.

बता दें, इससे पहले ममता बनर्जी ने बनगांव में एक रैली में SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 में उसी मतदाता सूची के आधार पर वोट मिले थे. उन्होंने पूछा कि SIR इतनी जल्दी में क्यों किया जा रहा है? पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग और बीजेपी को कठघरे में खड़ा करते हुए बड़ा हमला बोला था.

बोनगांव में आयोजित एक रैली में उन्होंने आरोप लगाया कि था चुनाव आयोग अब निष्पक्ष संस्था न रहकर बीजेपी कमीशन बन गया है. इसके साथ ही SIR प्रक्रिया पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने बीजेपी को खुली चेतावनी दी थी कि यदि बंगाल में उन्हें कमजोर करने की कोशिश की गई, तो वह पूरे भारत में BJP की नींव हिला देंगी. गौरतलब है कि SIR को लेकर जिस तरह से सियासी पारा हाई चल रहा है और ऐसे में नेताओं के बयान सामने आने के बाद सियासी पारा और हाई हो गया गई।

Related Articles

Back to top button