भारत-अफ्रीका के बीच पहला वनडे कल

  • पंत को मिल सकती है जगह, नीतीश-सुंदर में से किसी एक को मौका

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर यानी रविवार से वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा। पहले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम प्रबंधन के सामने प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋ षभ पंत और केएल राहुल दोनों ही इस सीरीज का हिस्सा हैं। राहुल टीम की कप्तानी करेंगे, ऐसे में उनका टीम में रहना तय है। वहीं, पंत एकादश में जगह बना पाएंगे या नहीं ये देखना दिलचस्प रहेगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत और राहुल दोनों प्लेइंग-11 का हिस्सा थे, लेकिन वनडे में स्थिति अलग है।
नियमित कप्तान शुभमन गिल के नहीं होने से यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं। वहीं, कोहली तीसरे नंबर पर उतरेंगे। कप्तान राहुल अगर विकेटकीपिंग करते हैं तो पंत को मध्य क्रम में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खिला सकते हैं? पंत का खेलना रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जबकि भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अधिकतर बल्लेबाज दाएं हाथ के हैं। एक और अहम फैसला ऑलराउंडर के स्थान को लेकर है जिसके लिए नीतीश और वाशिंगटन का दावा है। अगर भारत पारंपरिक सोच अपनाता है तो वाशिंगटन को मौका मिल सकता है, जबकि अगर उन्हें गेंद से इंपैक्ट और डेथ ओवरों में पावर हिटिंग का विकल्प चाहिए तो नीतीश को मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को खिलाने की संभावना है।

सचिन-कोहली-द्रविड़ की लिस्ट में शामिल होने के लिए रोहित 98 रन दूर

रांची। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं। रोहित जल्द ही उन चुनिंदा भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए हैं। इस उपलब्धि को भारत में अब तक सिर्फ तीन बल्लेबाजों- सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने ही छुआ है। रोहित शर्मा के नाम अब तक सभी प्रारूपों में कुल 19,902 रन दर्ज हैं, और वह इस उपलब्धि से सिर्फ 98 रन दूर हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 502 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में हिटमैन के नाम 4,301 रन और वनडे में 11,370 रन हैं। टेस्ट में रोहित संन्यास ले चुके हैं। वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में हिटमैन ने 4,231 रन बनाए। टी20 से भी रोहित ने संन्यास ले लिया है। रोहित अब सिर्फ एक प्रारूप यानी वनडे क्रिकेट में खेल रहे हैं। भारत की ओर से अब तक सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं, जिनके नाम 34,357 रन दर्ज हैं। उनके बाद विराट कोहली (27,673) और फिर राहुल द्रविड़ (24,064) का नंबर आता है। अब रोहित इस लिस्ट में चौथे भारतीय खिलाड़ी बनने से बस एक शतक से भी कम दूर हैं।

Related Articles

Back to top button