केजरीवाल का बड़ा बयान, बोले- AAP न डरेगी, न झुकेगी, गुज़रात बदलाव के लिए तैयार है

गुजरात के जामनगर से आप विधायक गोपाल इटालिया पर हमले के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दोनों पार्टियों पर आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: गुजरात के जामनगर से आप विधायक गोपाल इटालिया पर हमले के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दोनों पार्टियों पर आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला है.

गुजरात के जामनगर से आप विधायक गोपाल इटालिया पर हमले के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दोनों पार्टियों पर आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला है. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में आप की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी और कांग्रेस दोनों डरी हुई हैं.

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जब आप बीजेपी की नाकामियों पर सवाल उठाती है तो कांग्रेस को दर्द क्यों होता है. इसी वजह से उनकी पार्टी के विधायक गोपाल इटालिया पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. ये हमला साफ बताता है कि गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस अब आप के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रही हैं. केजरीवाल ने दोनों पार्टियों को चेतावनी देते हुए सख्त संदेश दिया है.

केजरीवाल ने दोनों पार्टियों को दी चेतावनी
केजरीवाल ने दोनों पार्टियों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोनों पार्टियां सुन लें. AAP के नेता न डरते हैं, न झुकते हैं. गुजरात की जनता अब AAP की तरफ जाते हुए बदलाव का मन बना चुकी है, और यही इन दोनों पार्टियों की घबराहट की वजह है. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग आप को पसंद कर रहे हैं. गुजरात अब बदलाव चाहती है. आने वाले चुनाव में यह बदलाव होना है और होकर रहेगा. चाहे बीजेपी और कांग्रेस कितना भी जोर लगा ले.

वहीं आप विधायक गोपाल इटालिया ने कहा, “आज जामनगर की जनसभा के दौरान मेरे ऊपर हमला करनेवाले शख्स के खिलाफ मैं FIR करना नहीं चाहता. मैं उस व्यक्ति को दिल से माफ करता हूं और उस व्यक्ति एवं उनके परिवार को ईश्वर सुखी रखे यह प्रार्थना करता हूँ. जय किसान.” वहीं आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा, “गोपाल इटालिया BJP के खिलाफ बोलते हैं, पर चिढ़ कांग्रेस को होती है. BJP से लड़ो तो हमला कांग्रेस करती है. ये दोनों का रिश्ता क्या है?

Related Articles

Back to top button