Kareena Kapoor Khan का बिगड़ा सास Sharmila संग रिश्ता? जन्मदिन पार्टी से गायब रहने पर उठे सवाल !

बॉलीवुड की बेबो उर्फ़ एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक कमाल की एक्ट्रेस तो हैं ही..वहीं, वो दो बेटों की मां और पटौदी खानदान की इकलौती बहुरानी भी हैं। कपूर परिवार की चहेती बेटी से वो अब नवाब खानदान की भी आंखों का तारा हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड की बेबो उर्फ़ एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक कमाल की एक्ट्रेस तो हैं ही..वहीं, वो दो बेटों की मां और पटौदी खानदान की इकलौती बहुरानी भी हैं। कपूर परिवार की चहेती बेटी से वो अब नवाब खानदान की भी आंखों का तारा हैं। आखिर, करीना अपने काम के साथ-साथ घर-परिवार और बच्चों की परवरिश एकदम बैलेंस बनाकर जो चल रही हैं।

लेकिन, अब इसी बीच, करीना को लेकर ऐसी बातें मायानगरी से उठी हैं कि, शादी के 13 साल बाद उनका अपनी सास और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ रिश्ता ‘खराब’ हो गया है। बॉलीवुड गलियारों से इस तरह की बातों की चर्चा हुई है। और, वो भी तब, जब हाल ही में, करीना कपूर की सासू मां शर्मिला टैगोर ने अपना 81वां जन्मदिन मनाया था। 8 दिसंबर के दिन ही उनका बर्थडे था। जिसका जश्न भी काफी शानदार अंदाज़ में मनाया गया। इसकी झलकियां शर्मिला की छोटी बेटी सोहा अली खान ने अपने सोशल मीडिया के जरिये फैन्स को दिखाई भी थी।

जहां दिग्गज अदाकारा का 81वां बर्थडे मनाने के लिए पूरा परिवार एक साथ दिखा। तो, 81 की उम्र में भी शर्मिला ने अपनी सादगी और क्लासी अंदाज से बाकी सबसे लाइमलाइट चुरा ली। शर्मिला ने ब्लैक कलर का कुर्ता पहना। शर्मिला के चांद से मुखड़े को भी ब्लैक कलर खिला-खिला दिखा रहा था। बर्थडे पार्टी की एक तस्वीर में सारा और सोहा शर्मिला के साथ एक रेस्टोरेंट में पोज देती हुई दिखी। जबकि दूसरी तस्वीर में सैफ, सारा और शर्मिला एक खूबसूरत क्रिसमस-थीम वाले बैकग्राउंड के सामने रॉयल अंदाज़ में नज़र आये।

वहीं, सोहा ने एक वीडियो भी पोस्ट किया। जिसमें सभी मिलकर ‘हैप्पी बर्थडे’ गाते हुए नजर आये। तो, शर्मिला ख़ुशी-ख़ुशी केक काटती दिखाई दीं। लेकिन, इस सेलिब्रेशन के मौके से शर्मिला की बहू और सैफ की बेगम साहिबा करीना कपूर खान नदारद ही दिखाई दीं। वो अपनी सास के जन्मदिन के मौके पर रखी गई पार्टी से दूर रहीं। इसी के बाद से उनके और शर्मिला के रिश्ते को लेकर लोगों ने बातें बनाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया की दुनिया में मौजूद कुछ यूजर्स ने पार्टी में करीना के ना होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसे लेकर, कई नेटिजंस ने सोहा अली खान द्वारा पोस्ट की गई फोटोज पर कमेंट्स कर रिएक्शंस भी जाहिर किये हैं।

कमेंट्स
एक यूजर ने पूछा है- करीना कहां हैं?

एक दूसरे यूजर ने कहा- करीना को टाइम नहीं मिला क्या? पार्टी में आने का।

एक शख्स ने लिखा- सास से अनबन हो गई क्या?

एक और शख्स ने कमेंट किया- इन सेलेब्स का मुझे समझ ही नहीं आता, कभी पास-कभी दूर।

अब, लोगों के कमेंट्स तो इस तरह के आ ही रहे हैं। हालांकि, करीना-शर्मिला के रिश्तों में किसी तरह की दूरी आई तो नहीं लगती। क्योंकि, अपनी सास के जन्मदिन के मौके पर करीना ने उनके लिए एक बेहद प्यारा सा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस पोस्ट के जरिये उन्होंने अपनी mother in law को बर्थडे विश किया था। जो तस्वीरें उन्होंने साझा की थीं..उसमें से पहली फोटो में शर्मिला अपने बेटे सैफ अली खान के साथ एक प्यारा सा पल शेयर करती दिख रही थीं, और तैमूर भी फ्रेम में दिख रहा था। इसके साथ करीना ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे अम्मा”।

दूसरी तस्वीर में, करीना अपनी सास के बगल में तारीफ के साथ चलती दिखीं, और लिखा कि ”हमेशा आपके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रही हूं”। तो, तीसरी तस्वीर में शर्मिला अपने सबसे छोटे पोते जेह के साथ थीं। इस तरह उन्होंने अपनी प्यारी सास को विश किया।

बात, शर्मिला टैगोर की करें तो, वो गुजरे दौर की दिग्गज अदाकारा रही हैं। वो ऐसी हसीना रहीं..जिन्होंने 70 के दशक में पहली बार बिकिनी पहनी थी..जिसपर खूब हंगामा भी मचा था। जी हां, शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने फिल्मफेयर मैग्जीन कवर के लिए बिकिनी फोटोशूट करवाया था। ये फोटोशूट उन्होंने अपनी फिल्म ‘एन ईवनिंग इस पेरिस’ की रिलीज के लिए कराया था। इस फिल्म का प्रमोशन खूब हुआ और फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्होंने इन बिकिनी वाले होर्डिंग्स को भी जगह-जगह लगवाया।

तो, शर्मिला ने साल 1964 में शक्ति सामंत की फिल्म ‘कश्मीर की कली’ से उन्होंने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। फिर, साल 1966 में आई ‘अनुपमा’ शर्मिला टैगोर के करियर के लिए ब्लॉकबस्टर फिल्म रही। इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में बड़ी सक्सेस दिलाई और इसके साथ ही वो बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार की जाने लगीं। अपने करियर में उन्होंने धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, शशि कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया।

फिल्मों में जहां शर्मिला टैगोर हिट रहीं। तो, वहीं निजी जिंदगी में भी उनका प्यार खूब चर्चा में रहा। उनका दिल मशहूर क्रिकेटर नवाब मंसूर अली खान पटौदी पर आया था। कहा जाता है कि, दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई थी। चर्चे तो ये भी हुए कि, जब शर्मिला टैगोर मैच देखने स्टेडियम पहुंचती थीं तो नवाब अली खान पटौदी उनका वेलकम ‘सिक्सर’ से किया करते थे।

दोनों का प्यार खूब परवान चढ़ा और फिर आखिरकार दोनों ने शादी की। 27 दिसम्बर साल 1969 को दोनों की शादी हुई। कहा जाता है कि, शर्मिला टैगोर को निकाह के लिए भोपाल की आखिरी नवाब और टाइगर पटौदी की मां साजिदा सुल्तान की एक शर्त माननी पड़ी। मंसूर अली खान को अपनाने से पहले शर्मिला को इस्लाम धर्म अपनाना पड़ा और अपना नाम बदलकर ‘आयशा सुल्तान’ करना पड़ा।

इसे शर्मिला ने खुशी-खुशी कबूल भी किया और फिर दोनों की शादी हुई। शादी के बाद टाइगर पटौदी ने शर्मिला को फिल्मों में काम करने से नहीं रोका। हालांकि उस दौर में पटौदी और नवाबों के लिए फिल्मों में काम करना ज्यादा अच्छा नहीं माना जाता था लेकिन टाइगर पटौदी से इससे ऐतराज नहीं किया और शर्मिला फिल्मों में काम करती रहीं। शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे- सैफ, सोहा और सबा अली खान हुए।

तो, शर्मिला के पति का निधन 22 सितंबर 2011 को हो गया था। ठीक, इसके एक साल बाद, उनके बेटे सैफ ने एक्ट्रेस करीना कपूर से दूसरी शादी की थी। उनकी पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी, जो उनसे उम्र में 13 साल बड़ी भी थीं। दोनों के दो बच्चे- सारा और इब्राहिम थे। लेकिन, फिर इनकी शादी टूट गई।

सैफ और करीना की नजदीकियां, 2007 में आई फिल्म ‘टशन’ के दौरान बढ़ी थीं। फिल्म में काम करते-करते दोनों करीब आ गए थे। तो, जब दोनों के बीच प्यार गहरा हुआ तो उन्होंने दुनिया को अपने रिश्ते के बारे में बताने में देरी नहीं की। साल 2008 में आई रणबीर कपूर की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ के प्रीमियर में सैफ और करीना को एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले देखा गया। वहीं, जब सैफ ने अपनी कलाई पर करीना का टैटू बनवाया, तो इसने इस बात पर ठप्पा लगा दिया कि दोनों प्यार में है।

फिर, करीबन पांच साल की डेटिंग के बाद 16 अक्टूबर 2012 को इस जोड़ी ने शादी कर ली। दोनों ने ग्रैंड वेडिंग की जगह कोर्ट मैरिज की थी। शादी के समय दोनों की उम्र में 10 साल का फासला भी था। कोर्ट मैरिज के बाद दोनों ने एक रिसेप्शन होस्ट किया था। वहीं, खास बात ये थी कि, सैफ अली खान संग निकाह करने के लिए करीना कपूर ने अपनी सास के उसी पारंपरिक जोड़े को पहना था, जिसे शर्मीला टैगोर ने अपनी शादी के समय वियर किया था।

बहरहाल अब, दोनों दो बेटों- तैमूर और जेह अली खान के पेरेंट्स हैं। और, हैप्पी लाइफ स्पेंड कर रहे हैं। करीना का अपने पति की पहली शादी से हुए बच्चों- सारा-इब्राहिम के साथ भी अच्छा रिश्ता है। अक्सर इन्हें मिलते-जुलते औऱ साथ में टाइम स्पेंड करते देखा जाता रहता है।

Related Articles

Back to top button