बिहार D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 24 दिसंबर तक होगा आवेदन
बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2026 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. कैंडिडेट 24 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि डीएलएड की कितनी सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2026 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. कैंडिडेट 24 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि डीएलएड की कितनी सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस
एग्जाम होगा.
बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2026 के लिए आज, 11 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सेशन
2026-28 में दाखिले के लिए होने वाली प्रेवश परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट
bsebdeled.com पर जाकर 24 दिसंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026
का आयोजन बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से किया जाएगा. आइए जानते हैं कि एंट्रेस एग्जाम के जरिए कितनी सीटों पर एडमिशन होगा.
एग्जाम में सफल कैंडिडेट को वरीयता के आधार पर काउंसलिंग के जरिए काॅलेज आवंटित किए जाएंगे. बीएसईबी
की आधिकारिक वेबसाइट पर डीएलएड पाठ्यक्रम में संचालित करने वाले राज्य भर के 306 कॉलेजों के नाम और
सीटों की लिस्ट भी जारी की गई है. कुल 30,000 से अधिक सीटों पर एडमिशन होंगे. आइए जानते हैं एग्जाम में
शामिल होने के लिए कौन से कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2026 योग्यता
डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं आरक्षित कैटेगरी को 45 फीसदी नंबरों के साथ इंटरमीडिएट पास होना चाहिए. इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने मौलवी परीक्षा 50% अंकों के साथ पास की है. वह भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अप्लाई करने वाले सभी अभ्यर्थियों की उम्र एडमिशन वर्ष के पहले महीने के पहले दिन तक कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए डीएलएड रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
फोन नंबर, मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
अब लाॅगिन करें और एप्लीकेशन फाॅर्म भरें.
शैक्षणिक डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें.
क्या है डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम का पैटर्न?
डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे औ सभी 1-1 नंबरों के होंगे. परीक्षा का समय 2 घंटे 20 मिनट का होगा. एग्जाम में सामान्य हिंदी/उर्दू से 25 प्रश्न, मैथ्स से 25 प्रश्न, साइंस से 20 प्रश्न, सामाजिक अध्ययन से 20 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी से 20 प्रश्न और तर्क व विश्लेषणात्मक क्षमता से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को कम से कम 30 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे. वहीं आरक्षित श्रेणी को 30 फीसदी नंबर लाने होंगे.


